Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

UP school Winter Holidays News: यूपी में इन सभी जिलों में 25 जनवरी तक सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद और इन स्कूलों की टाइमिंग में परिवर्तन

UP School Winter Holidays News: ठंड की वजह से इन इलाकों में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है। स्कूलों में अभी तक ठंड की छुट्टियों चल रही थी की स्कूल खुलनें का समय आ गया है।

लेकिन स्कूल खुलनें से पहले ही ठंड में शीतलहर चलनें की वजह से फिर से बच्चों को छुटियाँ घोषित कर दी गई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चों को ठंड की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

घनें कोहरे की वजह से UP के कई जिलों में विसिबिलिटी शुन्य के करीब पहुंच चुकी है। अयोध्या में तापमान बहुत ज्यादा गिरा हुआ है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए डीएम ने स्कूलों में पहली कक्षा से लेकर पांचवी कक्षा तक को 25 जनवरी तक बंद करनें का आदेश जारी किये हैं।

इसका मतलब यह हुआ की 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस तक छुटियाँ घोषित रहेंगी।

अयोध्या में कड़ाके की ठंड के चलते जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने स्कूल की छुटियाँ को लेकर तजा अपडेट दिया है, उन्होंने बताया की कक्षा एक से लेकर पांचवी तक छुटियाँ को लेकर स्कूलों को आदेश जारी किया गया है। यह आदेश मन्यता प्राप्त सभी स्कूलों पर लागू होगा।

सोमवार को अयोध्या में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था। वहीं मोसम विभाग की मानें तो 22 और 23 जनवरी को तेज बारिश और तूफान होनें की आशंका जताई गईं है।

साथ ही जिलाधिकारी ने स्कूल की timing में भी परिवतन किया है, उन्होंने कक्षा 6 से लेकर 12 कक्षा के बच्चों की स्कूल timing को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक कर दिया है। इस से पहले स्कूल की timing 9:30 बजे से लेकर 3:00 बजे तक हुआ करती थी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment