Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

UPSSSC NEW Vacancy 2025: अभ्यर्थियों का इंतजार समाप्त, UPSSSC आयोग से 11000 पदों पर नई भर्ती आवेदन की प्रक्रिया हुई शुरू

UPSSSC NEW Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर सामनें आ रही है, की 11000 नए पदों पर नई भर्ती आवेदन की प्रक्रिया शरू होगी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट की परीक्षा अंतिम समय में पदों की संख्या को बढ़ा दिया है। इस परीक्षा की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 जनवरी को खत्म होनी है। जूनियर असिस्टेंट की सरकारी भर्ती का विज्ञापन 2702 के लिए है। जिसे बढाकर 3166 कर दिया गया है।

इसमें 450 नए पद राज्य कर विभाग में 14 पद जोड़े गए हैं। आयोग ने यह भी कहा है की पदों की संख्या बढानें या घटाने का अधिकार आयोग के पास ही है। इन भर्तियों की आवेदन प्रक्रिया शरू हैं, इछुक अभ्यर्थी upsssc.gov.in पर फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा आयोग दूसरी भर्तियों के विज्ञापन निकालनें की तैयारी में जुटा हुआ है।

वहीं एक और खबर निकलकर सामनें आ रही है की उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अकाउंटेंट के 7000 पद निकालनें की तैयारी में जुटा हुआ है। इसका विज्ञापन फरवरी के पहले सप्ताह में निकलनें की उम्मीद है। यह भर्ती फरबरी 2025 को देखनें को मिल सकती है। अकाउंटेंट की भर्ती बहुत ही लोकप्रिय भर्तियों में से एक है।

जूनियर असिस्टेंट की इस नोकरी में अभ्यर्थी का 12th पास होना अनिवार्य है। इस भर्ती में शामिल होनें के लिए अभ्यर्थी की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होना अनिवार्य है। वहीं अगर सैलरी की बात की तो जूनियर असिस्टेंट पर कार्यरत व्यक्ति को लेवल-3 के मुताबिक 21700- 69100 रुपये सैलरी दी जाएगी।

जूनियर असिस्टेंट की विज्ञापन संख्या 12-परीक्षा/2024 के तहत, पदों की संख्या बढानें या घटाने का अधिकार आयोग के पास ही है। अलग-अलग विभागों के 450 विज्ञापन पद जोड़े गए हैं। अब कुल पदों की संख्या 3166 हो गई है। इस परीक्षा में सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी, इसके बाद टाइपिंग टेस्ट और अंत में डॉक्यूमेट वेरिफिकेशन होनें के बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment