Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

[Free me] Aaj ka live match kaise dekhe (January 2025)

नमस्कार दोस्तों, अगर आप aaj ka live match kaise dekhe free me जानना चाहते हो तो आप बिकुल सही post पर आये हो।

हमं इस post के जरिये जानेगें की free me live cricket match kaise dekh skte हो।

यदि बात करें cricket की तो भारत में सबसे लोकप्रिय खेल यही है। करोड़ों लोग इस खेल के दीवाने है।

यदि आप भी इस post तक पहुचे हो तो आप भी cricket को बहुत ज्यादा पसंद करते हो। या यूँ कहें की आप cricket के die-heart fan हो।

आपकी जानकारी के लिए बतादूँ की भारतीय cricket team आयरलैंड का दोरा जीतने के बाद अब Asia cup में भिड़ने वाली है।

Asia cup 30 अगस्त से शरू हो गया था और पहला match पाकिस्तान और नेपाल की बीच में खेला गया था।

एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितम्बर को खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले भी बहुत से important matches हैं, जिन्हें हमं live देखना चाहते हैं।

जैसे की India vs Pakistan और India vs Nepal.

यदि आप Asia cup के सभी matches को live देखना चाहते हो, तो हमने बहुत सी ऐसी apps के बारे में बताया है।

जिनका use करके आप aaj ka live match देख सकते हो। तो चलिए जान लेते हैं की free me live match kaise dekhe।

Live match kaise dekhe?

वह भी एक समय था जब हमं Jio tv app और Hotstar पर free में live match देखा करते थे।

लेकिन आज के समय में ऐसे बिकुल नहीं है। अब Jio tv पर match नहीं देख सकते हो। क्युकी उसमें match को live नहीं दिखाया जाता है।

वहीं बात करें Hotstar की तो match देखने के लिए आपको subscription लेना पड़ता है।

अब दोस्तों जैसा की आपको पता है की Asia cup और World cup आने वालें हैं और यह बहुत ही बड़ी leagues होती है।

जिसको देखना बहुत से लोग पसंद करते हैं। या यूँ कहें की इन leagues को करोड़ों लोग देखना पसंद करते हैं।

आपको इस बात का तो पता ही होगा की 5 अक्टूबर से 19 नवम्बर 2023 तक World cup होगा। ऐसी स्थिति में बहुत से cricket प्रेमी live match kaise dekh skte हैं जानना चाहते हैं।

वहीं बात करें IPL की तो 2023 की विजेता चेन्नई सुपर किंग रही है और चेन्नई सुपर किंग ने अभी तक पांच बार यह ख़िताब अपने नाम किया है।

CSK ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में IPL की ट्रोफी जीत चुके हैं।

यानिकी धोनी की टीम ने रोहित की टीम की बरावरी कर ली है। तो चलिए बिना समय गवाए जान लेते हैं की live cricket match kaise dekh skte हैं?

Free me aaj ka live match kaise dekhe?

दोस्तों आज के समय में बहुत सी ऐसी apps हैं, जिनका use करके आप free me live cricket match देख सकते हो।

इसमें से कुछ application free हैं तो कुछ के लिए आपको subscription भी लेना पड़ सकता है।

वैसे तो internet पर ऐसी apps की भरमार है, जो यह दावा करती हैं की आपको free me live cricket match दिखाएँगी।

इस post में आपको कई free application और tv channels के बारे में बताया गया है, जिनके जरिये आप Asia Cup Cricket 2023 और World cup Cricket 2023 जैसे match की live streaming देख सकते हो।

[Free me] Aaj ka live match kaise dekhe (January 2025)

Disney+Hotstar (डिज्नी प्लस हॉटस्टार)

साथियों, Hot Star भारत में cricket match को live दिखाने वाला प्रमुख application है। आपने कभी ना कभी को इस application के बारे में जरुर सुना होगा।

बहुत से cricket match को live दिखाने के official rights, हॉट स्टार के पास ही हैं।

अगर आप cricket Asia Cup 2023 और cricket World Cup 2023 देखना चाहते हैं तो आपको Hot Star पर ही देखना होगा।

इस में बड़ी बात तो यह है की इस बार आप Hot Star OTT platform पर बिकुल free में लाइव क्रिकेट मैच का अनुभव कर सकते हो।

आप Disney+Hotstar को Plat Store से download भी कर सकते हो या आप इनकी official website पर जाकर भी लाइव क्रिकेट match का आनंद ले सकते हो।

इस बार आपको Disney+Hotstar का subscription लेने की आवश्यकता नहीं है।

Jio Cinema की तरह ही अब आप Disney+Hotstar पर free में live cricket match देख सकते हो।

Jio Cinema app ka use krke live match kaise dekhe

Jio Cinema (जिओ सिनेमा)

Jio जब से market में आया है तब से तहलका मचा के रखा है।

यदि आप Jio SIM का use करते हो और Jio की member ship है तो आप Jio Cinema app का use aaj ka match देखने के लिए कर सकते हो।

इसके लिए आपको सबसे पहले Jio Cinema को download करना होगा। इसे download करने के लिए आप Play store में जा कर Jio Cinema search कर सकते हो।

आज के समय में भारतीय क्रिकेट के ज्यादातर मैचों का सीधा प्रसारण Jio Cinema पर ही होगा।

आप की जानकारी के लिए बतादूँ की Tata IPL(Indian Premier League) 2023 और Women Premier League का live cricket match भी Jio Cinema में दिखाया गया था।

जितने भी Jio SIM के उपभोगता हैं उन्हें Free में इन सब मैचों को देखने का मोका मिला था।

Jio Cinema की देखा-देखि में बाकि OTT apps ने भी free में लोगों को cricket match दिखाना शरू कर दिया।

यदि आप Jio SIM का use नहीं करते हो तब भी आप free में live cricket match देख सकते हो। क्युकी Jio Cinema app पर sports services बिकुल free हैं।

Jio Cinema पर आपको आज का cricket match बिकुल free में देखने को मिल जाएगा।

sony liv app ka use krke live match kaise dekhe.png

Sony Liv (सोनी लिव)

Sony Liv पर आप Sony network द्वारा प्रसारण किये जाने वाले सभी मैचों को लाइव देख सकते हो।

यह एक OTT platform हैं। जिसे आप Google Play Store में जाकर download कर सकते हो।

इस platform में आपको live cricket match के अलावा अन्य खेल भी देखने को मिल जाएगें। जैसे की कबडी, Pro Panja League 2023, फुटबॉल और हॉकी जैसे खेल भी देखने को मिल जाता है।

आप इन सब खेलों को Sony Liv पर लाइव देख सकते हो। यदि आप Jio, Airtel या Vi की SIM का use करते हो तो mobile recharge के साथ ही Sony liv का subscription बिकुल free में मिल जाता है।

Cricbuzz

Cricbuzz पर live match kaise dekhe, यदि आपको भी यह जानना है तो इस post को पढ़ते रहें।

यदि आप अपने mobile phone के जरिये live cricket score जानना चाहते हो तो आप Cricbuzz app का इस्तेमाल कर सकते हो।

यह application आपको Google Play Store में मिल जाएगी। वहाँ से आप download कर सकते हो।

इस app के जरिये आप live cricket match का score देख सकते हो। यह app बिलकुल free है।

यदि आप किसी कारण वश लाइव match नहीं देख पा रहे हो तो आप इस app के जरिये live cricket score भी देख सकते हो।

इस app के जरिये cricket match पर नजर रख सकते हो और अपना दूसरा काम भी साथ में कर सकते हो।

YuppTV ( युप्प टीवी)

दोस्तों, अगर आपको Asia Cup और World Cup के सभी cricket match देखना चाहते हो तो Yupp TV app का उपयोग कर सकते हो।

इस app में आपको India के साथ होने वाले सभी matches को live देख सकते हो।

इतना ही नहीं इस application में भारतीय और विदेशों के live TV channels भी देख सकते हो।

इस लिस्ट में आपको बहुत से news channels और entertainment से related channels देखने को मिल जाएँगे।

आप इस app को Play Store से बड़ी ही आसानी से download कर सकते हो।

Tata Sky is now Tata Play

यदि आपके घर में Tata Sky DTH connection लगा हुआ है, तो आप बड़ी ही आसानी से Tata Play app द्वारा अपने mobile phone में लाइव क्रिकेट match देख सकते हो।

इस app को आप Play Store के जरिये download कर सकते हो। इस app में ना केवल क्रिकेट match बल्कि और भी TV channels और movies का आनंद ले सकते हो।

यदि आपने Tata Play या Tata Sky का रिचार्ज करवाया है तो आप Tata Play app में free में aaj ka match देख सकते हो।

बस आपको इस app को download करके login करना होगा।

Airtel Xstream (एयरटेल एक्सस्ट्रीम)

दोस्तों, यदि आप Airtel के customer हो तो आप Airtel Xstream app का use करके live cricket match देख सकते हो।

इस app को download करके आप Asia Cup 2023 और World Cup 2023 भी देख सकते हो।

Airtel अपने ग्राहकों के लिए सस्ते दामों पर Disney+Hotstar का subscription provide करवाता है।

इतना ही नहीं Airtel Xstream के जरिये आप और भी बहुत से चैनल देख सकते हो। आप अपनी पसंद के अनुसार चैनल decide कर सकते हो।

Airtel Xstream को आप Google Play Store से download कर सकते हो। लेकिन इस app में आपको Paid subscription लेना पढ़ता है।

DD Sports (डी डी स्पोर्ट्स)

DD Sports एक sport channel है। यह TV channel है, जो की बलकुल free है।

इसके जरिये भी आप Asia Cup 2023 और World Cup 2023 देख सकते हो।

Play Store में DD Sports का official app भी मोजूद है। जिसके जरिये आप live cricket match देख सकते हो।

आप चाहो तो कोइ भी free dish TV app download करके देख सकते हो। इसके लिए आपको Play Store में जाकर simple free dish TV app लिख कर search करना है।

Facebook के जरिये aaj ka match देखें

Facebook पर बहुत से ऐसे pages हैं जो cricket के दीवानों के लिए free में aaj के match की free streaming करते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले Facebook account में log-in कर लेना है। उसके बाद जिस भी team का match चल रहा होगा उसको search कर लेना है।

Live cricket match देखने के लिए Facebook एक बहुत ही बहतरीन option है।

यदि आप कोइ भी third-party app नहीं download करना चाहते हो तो आप Facebook के जरिये भी live match देख सकते हो।

उम्मीद करता हूँ की इतने options जानने के बाद आपका जो सवाल था की live match kaise dekhe जरुर solve हो गया होगा।

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा की कैसे हमं Facebook में live match देखने के लिए search कर सकते हैं।

इसको हमं एक उदाहरण के जरिये समझ लेते हैं। जैसे की मानलीजिये aaj ka match India vs Pakistan का है तो आप Facebook में यह search कर सकते हो की India vs Pakistan live match

तो आपके सामने कुछ ना कुछ results जरुर show हो जाएगें। आप simply उस live streaming में जाकर live cricket match का आनंद ले सकते हो।

Twitch: Live Game Streaming

दोस्तों, वैसे तो यह एक Gaming लाइव स्ट्रीमिंग app है। लेकिन इस app में भी आप World Cup और दूसरे मैचों को देख सकते हो।

क्युकी इस app में बहुत से ऐसे channels हैं जिसके जरिये आप free में लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हो।

यदि आप अभी भी खोज रहे हो की live match kaise dekhe तो आप इस application को consider कर सकते हो।

इस आप को आप Play Store से download कर सकते हो।

Free me live Cricket match ka score kaise dekh skte hain?

देखिये अब तक हमनें बहुत सी apps और कई platforms को जान लिया है, जो आपको Free में live match दिखा सकते हैं।

लेकिन बहुत से ऐसे भाई भी हैं जिनके पास cricket match देखने का समय नहीं होता है। लेकिन फिर भी वह लाइव cricket मैच का score जानना चाहते हैं।

तो अगर आप लाइव क्रिकेट मैच का सिर्फ score देखना चाहते हो तो यह app आपके लिए ही हैं।

Cricbuzz

यह भारत की जानी मानी website है। जिसमें लगभग हर cricket match को ball by ball लाइव commentary की जाती है।

Cricbuzz भारत में क्रिकेट मैच के लिए बहुत ही लोकप्रिय website मानी जाती है। इस आप में आप अंतर्राष्ट्रीय से लेकर डोमेस्टिक, क्रिकेट league के मैचों और महिला league के मैचों का live score बताती है।

इस website की एक app भी है। जिसे आप Play Store में जाकर download कर सकते हो। इसकी app भी बहुत ज्यादा popular है।

Cricbuzz app को अभी तक लगभग 10 करोड़ लोगों ने download किया है। आप चाहो तो इसे Play Store से download कर सकते हो और free me live cricket match ka score देख सकते हो।

इतना ही नहीं आप Cricbuzz पर खिलाडियों के points, उनकी biography, ICC ranking, और team के अगले मैचों का schedule भी जान सकते हो।

ESPN Cricinfo – Live Cricket

इस website के जरिये भी आप free में live cricket match का score देख सकते हो। यह भी एक popular website है।

इसमें भी हर match की live commentary की जाती है। यह website भी बलकुल Cricbuzz की तरह ही है।

इस website में भी आपको live score, team के scores को एक दुसरे के साथ compare करना और cricket से related latest न्यूज़ और स्टोरीज भी देखने को मिल जाती हैं।

इस Website की आपको Play Store में app भी देखने को मिल जाती है। जिसके जरिये आप live cricket match से हमेशा connect में रह सकते हो।

Live Cricket match में पैसा कमाकर देने वाले कुछ apps

यह सभी वह apps हैं जिनके जरिये आप cricket देख कर पैसा कमा सकते हो।

यह भारत की best fantast sports application हैं। जो भारत में बहुत ज्यादा प्रचलित हैं।

  • Dream 11 app
  • My Team 11 app
  • Winzo app
  • Ballebazi app
  • Howzat app
  • Paytm first gane app

आप इन सब apps को Play Store से download कर सकते हो। लेकिन इस बात का ध्यान रखें की यह आपको आर्थिक रूप से नुक्सान पहुचा सकती हैं। तो समझदारी और जिमेदारी से खेलें।

Live match kaise dekhe से सम्बंधित FAQ

लाइव क्रिकेट फ्री में कैसे देख सकते हैं?

लाइव क्रिकेट मैच फ्री में देखने के लिए आप Jio Cinema, Disney+Hotstar का use कर सकते हो।

मुझे मैच देखना है कैसे देखें?

मैच देखने के लिए आपके पास दो option हैं। सबसे पहला option है की आप TV पर जाकर match देख सकते हो।

वहीं दूसरा option है की आप अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये भी live match देख सकते हो। अब यह आपको decide करना है की आपको कौन सा option choose करते हो।

निष्कर्ष

इस post में हमनें जाना की live match kaise dekhe, हमनें अलग-अलग प्रकार की websites और apps देखीं।

जिनके जरिये आप live match dekh skte हो।

आपको यह post कैसी लगी हमें comment करके जरुर बताएं। आशा करता हूँ की आपको हमारे द्वारा लिखी हुई post समझ में आई होगी।

इस post को पढने की लिए आपका बहुत-बहुत धन्यबाद। आपका समय शुभ रहे। जय हिन्द जय भारत!!

Sharing Is Caring:

Leave a Comment