Hardware kya hai? Hardware kise kahate hai: यदि आप student हो तो आपको हार्डवेयर क्या है, हार्डवेयर कितनें प्रकार के होते है के बारे में पता होना बहुत ज्यादा आवश्यक है।
ऐसा इसलिए भी है क्यूंकि यह topic exam point of view से भी बहुत ज्यादा important है। अगर आप computer के student हो या computer में रूचि रखते हो तो आपनें hardware और सॉफ्टवेर के बारे में जरुर सुना होगा।
यह दोनों ही computer के parts है, जनके बिना computer का कोई अस्तित्व नहीं है। Software और hardware के जरिये ही computer अपना कार्य perform करते हैं।
असल में components और प्रोग्राम मिलकर ही computer का निर्माण होता है, और इन components को hardware कहा जाता है। दरसल हार्डवेयर कंप्यूटर का वह parts होते हैं, जिन्हें हमं देख और अपनें हाथों से छु सकते हैं।
इस post में हमं हार्डवेयर क्या है, hardware ki paribhasha, hardware in hindi, हार्डवेयर कितनें प्रकार के होते हैं, के बारे में अच्छे से जानने वाले हैं।
चलिए बिना किसी देरी के शरू करते हैं।
हार्डवेयर क्या है? What is Hardware in Hindi? Hardware kise kahate hai?
Computer के वह parts जन्हें हमं अपनें हाथों से touch और आखों से देख सकते हैं, वह hardware कहलाते हैं। इसके basic उदाहरण इस प्रकार हैं।
आप बिना hardware के कोइ भी computer या सॉफ्टवेर use नहीं कर सकते हो। आप जिस screen के जरिये information पढ़ रहे हो वह भी hardware ही है।
कोइ भी computer device काम efficiently तभी कर सकता है जब, हार्डवेयर और सॉफ्टवेर दोनों ही उचित रूप से काम करें।
Computer hardware को दो भागों में बंटा गया है। इन्हें हमं internal और external components कहते हैं। ज्यादातर internal components इसलिए जरूरी होते हैं ताकि computers आवश्यक functions को properly perform कर सके।
यह सभी components cabinet के अंदर होते हैं, जिसकी वजह से यह components हमें सामनें दिखाई नहीं देते हैं। इन्हें देखनें के लिए हमें cabinet खोलना पड़ता है।
Internal Hardware Components in Hindi
- Motherboard
- CPU
- RAM (Random Access Memory)
- ROM (Read Only Memoty)
- Hard Drive
- SSD (Solid State Drive)
- Heat Sink
- Optical Drive
- Graphic Processer Unit (GPU)
- Network Interface Card (NIC)
- Switch Mode Power Supply (SMPS)
- USB Ports
- Transistors
Motherboard: यह एक छपा हुआ circuit board होता है। जो CPU और दुसरे जरूरी internal components को रखता है और central hub के रूप में काम करता है। जिसकी वजह से दुसरे hardware components काम करते हैं।
Source: Motherboard और CPU का चित्र
CPU (Central Processing Unit): CPU एक तरह से computer का brain ही होता है। जो programs और digital instructions को process करके execute करता है।
हर CPU की clock speed होती है, जिसके जरिये CPU की efficiency और performance का पता चलता है।
RAM (Random Access Memory): RAM एक temporary memory storage होती है। जो programs के लिए information को तुरंत उपलब्ध करवाता है।
यह एक volatile memory है, इसी लिए जब भी computer को power off किया जाता है तो RAM में store data भी clear हो जाती है।
ROM (Read Only Memory): Computer में data को store करनें के लिए RAM एक non-volatile storage device है। RAM के जरिये data को permanently store करके रखा जा सकता है।
इस तरह की memory में हमं read ही कर सकते हैं, write नहीं कर सके।
Hard drive: यह भी एक storage device है, जिसमें हमं data को temporary या permanent store कर सकते हैं। जैसे की अलग-अलग प्रकार के programs, photos, file, आदि को रख सकते हैं।
SSD (Solid State Drive): SSD एक solid state storage device है। इसमें NAND flash memory technology पर बना हुआ है। SSD भी non-volatile storage device है।
इसी वजह से यदि आपका computer power off भी हो जाता है तब भी इसमें data safe रहता है।
Heat Sink: यह एक हार्डवेयर device है, जिसके जरिये जीतनें की बाकि internal components हैं उनसे जो भी heat produce होती है उसको खींच कर cabin से बाहर फेंकता है।
ऐसा करनें पर components का temperature control और over-heat होनें से बच जाता है। जिसकी वजह से सभी components सही से काम करते हैं।
Optical Drive: ऑप्टिकल ड्राइव on-device drive bay में exist करते हैं। यह कंप्यूटर को non-magnetic external media से interact करनें तथा read करनें की अनुमति देता है। इसके उदाहरण compact disk, RAM, और Digital video disk आदि हैं।
Graphic Processer Unit (GPU): यह भी कंप्यूटर hardware का internal device है, जिसके जरिये graphical data को process किया जाता है। यह मुख्य रूप से CPU का विस्तार करनें का काम भी करता है।
Network Interface Card (NIC): यह एक ऐसी electronic chip है जिसके जरिये computer को network से connect किया जा सकता है। इसे network adapter या Local Area Network (LAN) adapter भी कहा जाता है।
Switch Mode Power Supply (SMPS): यह एक electronic circuit होता है, जिसका use power को switching devices के जरिये high frequency में on off किया जाता है।
जब Switch device गैर-चालन स्थिति में होता है तो बिजली की आपूर्ति करनें के लिए inductors या capacitors का सहारा लेता है।
External Hardware Components in Hindi
वहीं बात करें external components की तो यह computer के साथ attach होते हैं और कार्य की क्षमता को increase करते हैं। यह बाहर से computer के साथ attach होते हैं।
इन सभी के बारे में हमनें आपको नीचे बताया है।
- Monitor
- Keyboard
- Mouse
- Printer
- Microphone
- Camera
- Touch pad
- USB Flash Drive
- Joystick
- Scanners
- Memory Card
- Speaker
- Headphone/ Earphone/ Earbuds
Monitor: यह computer की display unit होती है। जिसमें processing data जैसे की image, text आदि को display करवाया जाता है। Monitor को Visual Display Unit (VDU) भी कहा जाता है।
Keyboard: यह कंप्यूटर का एक सबसे महत्वपूर्ण input device है। इसके जरिये आप computer, tablet, desktop आदि में text, characters, दूसरी अन्य commands को input करनें की अनुमति प्रदान करता है।
Keyboard में आपको text और characters लिखनें के लिए अलग keys दी गई हैं। वहीं अगर आप इसके जरिये दूसरा functions जैसे की copy, past, delete, और enter भी perform कर सकते हो।
Mouse: यह एक छोटा input device है, जिसके जरिये graphical user interface में computer screen के cursor को नियंत्रित करनें या pointer को move करनें के काम आता है।
यह wire और wireless दोनों तरह से use किया जा सकता है।
Printer: यह एक output device है, इसका use documents की hard copy करनें के काम आता है। यह computer द्वारा generate electronic data को printed form में convert करता है।
Microphone: यह एक input device है, इसके जरिये sound wave को electrical impulses में convert किया जाता है। इसका use computer के जरिये संचार व्यवस्ता बनाने के लिए क्या जाता है।
इसे Emile Berliner द्वारा 1877 में ईजात किया गया था।
Camera: Camera एक ऐसा device है जिसके जरिये photos और videos को capture कर सकते हैं। फिर इन्हें computer में network device के जरिये transmit किया जाता है।
यह एक तरह से प्रकाश रोधी device होता है, जिसके अंदर photosensitive film और plates होती हैं।
Touch pad: यह एक input device है, जिसे glide pad, pressure sensitive tablet, या track pad भी कहा जाता है। इस track pad का use cross fingers के द्वारा cursor को move करनें के लिए किया जाता है।
USB Flash Drive: यह एक ऐसा device है जिसके जरिये आप data को store करके रख सकते हो। इसे आप computer से connect USB port के जरिये कर सकते हो।
यह एक external, removable device होता है, USB ka fullform Universal Serial Bus होती है। इसका design बहुत ही छोटा और reliable होता है।
Joystick: यह एक input device है, जिसका use gaming applications और graphic applications के लिए किया जाता है। इसे C.B. Mirick द्वारा 1926 में invent किया गया था।
इस device में एक base होता है और एक stick होती है, जिसे left, right, आगे और पीछे किया जा सकता है।
Scanners: यह एक ऐसा electronic device है, जिसके जरिये हमं physical documents, images, और objects को digital format में convert कर सकते हैं।
Digital copy को हमं computer में देख, edit, और store करके रख सकते हैं।
Memory Card: यह एक portable external storage device होता है, जिसमें videos, images, documents, और software files को store करके रखा जा सकता है।
इसे flash memory के नाम से भी जाना जाता है। साथ ही साथ यह volatile और non-volatile दोनों ही medium में प्राप्त हो जाती हैं।
Speaker: यह एक output device है, जो की computer के साथ connect होता है और output में sound को generate करता है।
Headphone/ Earphone/ Earbuds: यह भी speaker की तरह ही output device ही होता है। इसके द्वारा भी sound को generate किया जाता है। लेकिन यह sound केवल एक अकेला व्यक्ति ही सुन सकता है।
अभी तक आपनें hardware kise kahate hai, Hardware in Hindi और components of hardware in Hindi के बारे में पढ़ चुके हैं। अब हमं types of hardware in hindi के बारे में पढने वाले हैं।
हार्डवेयर के प्रकार | Types of Hardware in Hindi
अभी तक आप यह तो जान गये होगें की computer अलग-अलग प्रकार के components से मिल कर बना है, जिनके उदाहरण हमनें आपको उपर बता दिया हैं।
आप यह जरुर देखा होगा की कंप्यूटर में बहुत से components हैं, इसी बात को ध्यान में रखते हुए हार्डवेयर को 5 category में बंटा गया है।
- Input Devices
- Output Devices
- Storage Devices
- Processing Devices
Input Device kya hai?
Input devices के जरिये user computer पर data, information, और control signals भेज सकते हैं। Central Processing Unit (CPU) के जरिये data को receive किया जाता है, और data को process करके output produce की जाती है।
Input device का use करनें से ही user द्वारा computer से सम्पर्क बनाया जाता है। जिसके जरिये आप computer को control भी कर सकते हो।
इसका सबसे simple उदाहरण keyboard और mouse हैं। Keyboard के जरिये आप text, और command data को computer में input कर सकते हो।
किसी भी computer में data को भेजनें के लिए बहुत से input devices होते हैं। जैसे की Keyboard, Mouse, Scanner, Joystick, Light Pen, Microphone, Touch Pad और remote आदि आते हैं।
Output Device kya hai?
Output devices वह होते हैं जिनके जरिये computer system input का result show करते हैं। Output किसी भी form में हो सकती है, जैसे की images, video, graphic audio आदि।
Output devices computer के data को इंसानी भाषा में convert कर देते हैं, ताकि इन्सान information को आसानी से समझ सकें।
हमं input devices के जरिये computer के components को input देते हैं, और computer उस information के base पर कुछ operation perform करता है। जब operation complete हो जाता है तो, computer अपनें output devices के जरिये display करवाया जाता है।
Output device का मुख्य उदाहरण monitor है। जिसे हमं computer screen भी करते हैं। यह text, image, videos, और files आदि को आप तक पहुचता है।
आप जो अभी पढ़ रहे हो यह भी output device screen के द्वारा पढ़ रहे हो। Output devices के कुछ उदाहरण इस प्रकार हैं: Monitor, Printer, Projector, Plotter, Speakers, और साउंड कार्ड आदि।
Storage Device kya hai?
Storage device एक तरह के hardware device होते हैं, जिसे storage, digital storage, या storage medium भी कहा जाता है।
इसमें data को अस्थायी या स्थायी रूप से store करनें की ability होती है। ज्यादातर इसक use data files को रखनें, और एक जगह से दूसरी जगह पर data को transfer करनें के लिए किया जाता है।
किसी भी computer के लिए storage device प्रमुख component होता है, जो की requirement और functionality के हिसाब से अलग-अलग size और structures में होती है।
Storage Device के बहुत से factor हैं, जिनके हिसाब से storage को select किया जाता है। जैसे की computer के लिए RAM, Hard Disk, और cache memory आदि storage शामिल होती हैं।
Data को store रखनें के लिए primary और secondary दो तरह के storage device उपलब्ध हैं।
- Primary Storage Devices
- Secondary Storage Devices
Primary Storage Device: इस तरह के storage device computer में internally fit होते हैं, यह बहुत fast काम करते हैं।
इसे temporary data को store करनें के लिए use किया जाता है। इसका size बहुत छोटा होता है।
RAM और Cache दोनों ही primary storage devices के उदाहरण हैं।
Secondary Storage Devices: इस तरह के storage device के पास बहुत ज्यादा data store करनें की capacity होती है।
इसका मुख्य इस्तेमाल permanent data को store करनें के लिए किया जाता है। Hard Disks, SSD, Pen Drive/ Flash Drive, CDs और DVDs इसके उदाहरण हैं।
Processing Device kya hai?
Processing Device एक hardware device है, जो computer के अंदर ही मोजूद होता है। यह input और output data को पेहचान कर modify करता है और इस तरह की processing करनें के लिए CPU, GPU, Motherboard, और Network Card आदि का use किया जाता है।
Computer में जो input data होता है उसकी interpretation, और जो output data उसकी manipulation के लिए processing device कहा जाता है।
अभी तक आपनें जाना की हार्डवेयर क्या है, Hardware ki paribhasha, Hardware in Hindi, हार्डवेयर के types के बारे में जान लिया है। अब हमं hardware in Hindi के बारे में कुछ और बातें भी जाननें की कोशिश करते हैं।
हार्डवेयर और सॉफ्टवेर में अंतर क्या है?
पैरामीटर | हार्डवेयर | सॉफ्टवेर |
---|---|---|
Definition | हार्डवेयर computer का एक physical part है, जो data को process करता है। | Software set of instructions है, जो computer को बताता है की करना क्या है। |
Dependency | बिना सॉफ्टवेर के hardware किसी काम का नहीं है और वह कोइ भी task perform नहीं कर सकता है। | बिना हार्डवेयर के सॉफ्टवेर execute नहीं हो सकता है। |
बनाने का process | हार्डवेयर को बनानें के लिए electronic और बहुत से दुसरे material का use किया जाता है। | सॉफ्टवेर को create करनें के लिए अलग-अलग प्रकार की languages जैसे C, C++, Java आदि का use किया जाता है। |
दिखनें में कैसा | हार्डवेयर device एक physical electronic device होता है। जिसे हमं अपनें हाथों से touch कर सकते हैं। | Software को हमं सिर्फ देख ही सकते हैं, लेकिन इन्हें अपनें हाथों से touch नहीं कर सकते हैं। |
टिकाऊपन | हार्डवेयर device आमतौर पर समय से साथ पुराना और खराब भी हो जाता है। | वहीं बात करें software की तो इसमें समय के साथ खराब होनें वाली कोइ चीज नहीं है। लेकिन इसमें glitch और bugs आवश्यक हो सकते हैं। |
प्रकार | हार्डवेयर मुख्य रूप से 4 types के हैं: 1) Input Device 2) Output Device 3) Storage Device 4) Processing Device | सॉफ्टवेर मुख्यरूप से 2 types के हैं: 1) System Software 2) Application Software |
virus effect | Hardware पर virus का कोइ effect नहीं होता है। | Software पर virus का effect हो जाता है। |
Transfer | Hardware को network के जरिये एक जगह से दूसरी जगह transfer नहीं किया जा सकता है। | Network के जरिये software को एक जगह से दूसरी जगह transfer किया जा सकता है। |
Replacement | यदि कोइ hardware device खराब हो जाता है तो device को नए से replace करना होता है। | यदि software damage हो जाए तो backup file के जरिये application को re-install किया जाता है। |
Example: | Keyboard, Mouse, Monitor, CPU, Motherboard आदि। | Photoshop, MS Word, Excel आदि |
FAQ(अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
Hardware ki paribhasha kya hai?
Computer के सभी physical parts को hardware कहा जाता है। इसका मतलब यह है की computer में जिन भी components को देख और हाथ लगा सकते हों उसे हार्डवेयर कहा जाता है।
हार्डवेयर का उदाहरण कौन है?
Hardware के बहुत से उदाहरण हैं: Mouse, Keyboard, Monitor, Pendrive आदि।
हार्डवेयर के 4 प्रकार क्या हैं?
जैसा की आपको पता है की हार्डवेयर के चार प्रकार होते हैं, input devices, output devices, Storage devices, Processing Devices।
निष्कर्ष
इस post में आपने जाना की Hardware kise kahate hai, Hardware kya hai, Hardware ki paribhasha क्या होती है, हार्डवेयर के types कौन-कौन से हैं, Hardware in Hindi और Hardware और Software में क्या अंतर है, के बारे में जाना।
अब आपको Hardware in Hindi के बारे में पूरी जानकारी हो चुकी है। आपको यह post कैसे लगी हमें comment करके जरुर बताएं। आप इस post को like और share भी कर सकते हो।
इस post को पढने की लिए आपका बहुत-बहुत धन्यबाद। आपका समय शुभ रहे। जय हिन्द जय भारत!!