Microprocessor kya hai? What is Microprocessor in Hindi (2024)

यदि आप student हो तो Microprocessor kya hai, टॉपिक बहुत ज्तादा महत्वपूर्ण है। वहीं अगर आप इलेक्ट्रॉनिक devices को जानें की रूचि रखते हैं तो आपके मन में सवाल उठता होगा की माइक्रोप्रोसेसर क्या है?

आज कल इस दुनिया में लगभग हर electronics devices में microprocessor देखनें को मिल जाता है। इसे बनानें के लिए लाखों transistors का use किया जाता है।

यह computer का बहुत ही महत्वपूर्ण part होता है, जिसे हमं CPU (Central Processing Unit) भी कहा जाता है। यह एक तरह से computer का दिमाग माना जाता है।

आर्टिकल को शरू करनें से पहले जान लेते हैं की इसमें हमं क्या-क्या पढनें वाले हैं। सबसे पहले हमं जानेंगे की Microprocessor kya hai, Block diagram of Microprocessor in Hindi, Evaluation of microprocessor in Hindi, Basic terms used in Microprocessor, माइक्रोप्रोसेसर कैसे काम करता है, माइक्रोप्रोसेसर के क्या-क्या features हैं, के बारे में हमं बहुत अच्छे से जानें वाले हैं।

चलिए बिना किसी देरी के शरू करते हैं की माइक्रोप्रोसेसर क्या है?

Microprocessor kya hai? What is Microprocessor in Hindi?

Microprocessor कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण part है, इसके बिना आप computer में कोइ भी task perform नहीं कर सकते हो।

यह एक programmable device है, जो input लेता है, उसे arithmetic तथा logical operations को perform करता है। इसी के अनुसार ही output produce करता है।

आसान भाषा में कहें तो microprocessor एक chip पर लगा digital उपकरण है, जो memory से instruction प्राप्त के सकता है और उसे decode करके execute करता है। उसके बाद हमारे पास उसका result आ जाता है.

Central Processing Unit (CPU) को बनानें के लिए single Integrated Circuit (IC) का use किया जाता है, जिसे microprocessor भी कहा जाता है।

एक माइक्रोप्रोसेसर वाला digital computer जो CPU की तरह काम करता है, उसे micro computer कहते हैं।

Microprocessor में बहुत से components पाए जाते हैं, जो दिखनें में बहुत छोटे होते हैं। जैसे की transistors, registers, और diodes आदि components होते हैं।

माइक्रोप्रोसेसर किसी भी device का दिमाग होता है, और computer पर होनें वाले हर कार्य का जिम्मेदार microprocessor ही होता है।

इसके जरिये ही हमं दो अंकों को जोड़ना, किसी app को खोलना, या device में गानें सुनना जैसे कार्य भी microprocessor के जरिये ही किये जाते हैं।

जब हमं कोइ input device के जरिये computer पर instructions send करते हैं तो वह microprocessor के पास पहुंचता है। इसके बाद माइक्रोप्रोसेसर ही data को process करता है। Data को process करनें के बाद data को output device के जरिये हमें show करवाया जाता है।

याद रखें वाले बात यह है की microprocessor केवल computer में तो होते ही हैं, साथ ही साथ laptop, mobile phone, television, और calculator जैसे devices में भी होते हैं।

यह एक electronic chip होता है, जो motherboard में लगी हुई होती है। Hardware और Software में होनें वाले process को नियंत्रण करनें का काम भी microprocessor द्वारा ही किया जाता है।

यदि आपको microprocessor की speed का अंदाजा लगाना है तो Gigahertz (Ghz) के जरिये लगाया जा सकता है। Ghz जितना अधिक होगा उतना ही microprocessor की speed भी अधिक होती है।

Microprocessor definition in Hindi

बात करें माइक्रोप्रोसेसर की परिभाषा की तो यह एक ऐसा component है, जो arithmetic तथा logical operations को perform करनें का काम करता है। इस तरह के device को बनानें के लिए single Integrated Circuit (IC) का use किया जाता है.

इसी वजह से इसको chip भी कहा जाता है, जो memory से instructions लेता है और decode करके execute करता है। इसके बाद हमें result show कर देता है।

Microprocessor में data को एक जगह से दूसरी जगह तक move करवाया जा सकता है।

block diagram of microprocessor in Hindi

Source: Block diagram of Microprocessor

Block Diagram of Microprocessor in Hindi

Microprocessor में एक ALU (Arithmetic Logic Unit), control unit, और register array होता है। यह सभी चीजें microprocessor के अंदर होती हैं।

ALU का काम arithmetic और logical operations को perform करना होता है। यह काम तभी करता है जब input device या memory से instructions प्राप्त होती है।

वहीं बात करें control unit की तो इसका काम computer के अंदर data के flow और instructions को control करना होता है।

Register Array में B, C, D, E, H, L जैसे अक्षरों द्वारा registers को identify किया जाता है। इसमें program counter register भी होता है, जिसके जरिये अगले instruction के address की value को store करवाया जाता है।

Evaluation of Microprocessor in Hindi

हमनें microprocessor को generations के according categorized किया गया है।

First Generation (4 bit Microprocessors)

First generation microprocessor 1971-1972 में Intel द्वारा introduce किया गया था। यह 4 bit का माइक्रोप्रोसेसर हुआ करता था।

इसका नाम Intel 4004 रखा गया था। यह एक single chip processor हुआ करता था। यह microprocessor arithmetic और logic operation जैसे की addition, subtraction, और Boolean ही कर सकता था।

इसमें एक control unit होता था, जिसके जरिये functions को control किया जाता है। Control unit के जरिये ही बताया जाता था, की memory से कितना data fetch करना था और उस data को decode करके control pulses को generate किया जाता था।

Second Generation (8 bit Microprocessor)

Second generation microprocessor भी Intel द्वारा ही बनाया गया था। इसे 1973 में introduce किया गया था। यह पहला 8 bit का microprocessor था। इसका नाम Intel 8008 रखा गया था।

इस माइक्रोप्रोसेसर में 3500 transistors का use किया गया था। इसकी speed 800 KHz होती थी। इसमें 8 input ports और 24 output ports होते थे।

यह microprocessor 16 KB की memory (RAM, ROM) को support करता था।

Third Generation (16 bit Microprocessor)

Third generation microprocessor भी Intel, और Zilog द्वारा ही introduce किया था। यह 16 bit का microprocessor था।

Intel के microprocessor का नाम Intel 8086 था और Zilog के माइक्रोप्रोसेसर का नाम Z800 था। 8086 में 29000 transistors का use किया गया था।

8086 में 1 MB का storage मिलता था। इसमें 20 bit की address bus होती थी। इस processor की speed 5MHz से लेकर 10 MHz तक होती थी।

इसमें performance को improve करनें के लिए 2 stages का use किया गया था, पहला stage Fetch stage और दूसरा Execute stage कहा जाता था।

Forth Generation (32 bit Microprocessor in Hindi)

बहुत सी companies ने 32 bit का माइक्रोप्रोसेसर को introduce किया था। लेकिन सबसे ज्यादा popular Intel का 80386 microprocessor हुआ था।

इसे Intel i386 के नाम से भी जाना जाता है। Intel i386 को 1985 में introduce किया गया था। इसे बनानें के लिए 275,000 transistors का use किया गया था।

इसकी clock speed 12MHz से लेकर 40MHz तक थी। इसमें आपको 4 GB की memory को support करता था।

Fifth Generation (64 bit Microprocessor in Hindi)

1995 के बाद से ही हमं आज तक भी 64 bit microprocessor का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके examples Fusion, FX, Phenom, Celeron, Intel i3, Intel i5, और Intel i7 आदि हैं।

यह 64 bit का microprocessor होता है, जो 32 bit के processor से ज्यादा superior होता है और इससे ज्यादा calculations एक second में कर सकता है।

यह एक बार में ही ज्यादा data handle कर सकता है।

Basic Terms used in Microprocessor in Hindi

वैसे तो माइक्रोप्रोसेसर में बहुत सी basic terms होती हैं, लेकिन आप हमं कुछ मुख्य basic terms के बारे में ही बात करनें वाले हैं। इन सब के बारे में हमनें आपको नीचे बताया हुआ है।

  • Instruction Set
  • IPC (Instruction per set)
  • Clock Speed
  • Bus
  • Bandwidth
  • Data Types
  • Word Length

Instruction Set: Commands के समूह को जो microprocessor द्वारा समझीं जा सकती हैं उसे instruction set कहा जाता है।

यह hardware और software के बीच में interface का काम करता है।

IPC (Instruction Per Set): यह एक तरह से measurement का काम करता है और इससे पता चलता है की CPU एक single cycle में कितनें instructions को execute करनें के काबिल है।

Clock Speed: यह हर second में processor द्वारा किये जा सकनें वाले operations की संख्या होती है। इसे हमं megahertz (MHz) या gigahertz (GHz) में प्रकट किया जाता है।

Bus: Microprocessor में अलग-अलग elements तक data, address, और control information भेजनें के लिए conductors का समूह होता है।

Microprocessor में 3 प्रकार की buses होती हैं, जिन्हें हमं data bus, address bus, और control bus के नाम से जानते हैं।

Bandwidth: एक single instruction में bits के process की संख्या को bandwidth कहा जाता है।

Data Types: Microprocessor बहुत से data types को support करता है, जैसे की binary, ASCII, और unsigned numbers।

Word Length: जीतनें number of bits एक ही समय में process किये जा सकते हैं उसे word length कहा जाता है। जैसे की 8 bit का microprocessor एक समय में 8 bit का data ही process कर सकता है।

अभी तक हमनें जाना की microprocessor kya hai, Microprocessor definition in Hindi, Block diagram of Microprocessor in Hindi, evaluation of Microprocessor in Hindi और Basic Terms used in Microprocessor के बारे में हमनें जान लिया है।

What is microprocessor in Hindi

माइक्रोप्रोसेसर कैसे काम करता है?

Instructions को execute करनें के लिए microprocessor in Hindi एक sequence की तरह काम करता है। सबसे पहले data को Fetch किया जाता है, इसके बाद उसे decode किया जाता है और अंत में execute किया जाता है।

अब हमं एक-एक करके इन सब को समझनें की कोशिश करते हैं।

Fetch: जब भी कोइ instructions input device के जरिये microprocessor में आता है तो सबसे पहले उसे memory में store करवाया जाता है। इसी को हमं Fetching के नाम से भी जानते हैं।

पुरानें जमानें के computers में निर्देश RAM द्वारा दिए जाते थे, जिसकी वजह से computer की speed कम हो जाती थी।

लेकिन आज के समय में निर्देश देनें के लिए cache memory का भी use किया जाता है। जिसमें instructions पहले से ही store रहती है और जिसकी वजह से माइक्रोप्रोसेसर की processing speed increase हो जाती है। साथ ही साथ समय की भी बचत होती है।

Decode: जो भी instructions मेमोरी यूनिट में होती हैं उन्हें control unit समझता और पढ़ता है। Instructions को पढनें के बाद control unit इसे arithmetic और logical में बाँट देता है।

अब बरी आती है ALU जिसे हमं Arithmetic Logic Unit भी कहते हैं। Control unit के द्वारा दिए गये instructions के अनुसार ALU काम करता है।

इस प्रकार की पूरी प्रक्रिया को decoding कहा जाता है।

Execution: जैसे की आपको बताया की instructions Fetching और decode operations करनें के बाद ALU तक पहुच जाता है।

साथ ही साथ ALU instructions के हिसाब से task perform करता है। जब task complete हो जाता है तो memory ने store करवाया जाता है। इस प्रकार की प्रक्रिया को execution कहा जाता है।

Write Back: जैसे ही result memory में store होता है तो, उस result को control unit द्वारा हमारे output device द्वारा हमें देखाया जाता है।

तभी कहा जाता है की input के हिसाब से ही output show होती है। इसी प्रक्रिया को हमं Write Back भी कहते हैं।

माइक्रोप्रोसेसर की क्या विशेषताएँ हैं?

  • Low Cost- Integrated circuit technology के कारण microprocessor की cost बहुत कम हो जाती है। जिसकी वजह से computer की cost भी reduce हो जाती है।
  • Small Size- बहुत बड़े scale और ultra large scale integration technology के कारण माइक्रोप्रोसेसर का size छोटा हो जाता है। इसकी वजह से computer का size भी कम हो जाता है।
  • High Speed – जैसे-जैसे नई technology involve होती गई microprocessor की speed increase होती चली गई। यह लाखों instructions एक साथ एक ही second में execute कर सकता है।
  • Versatile – एक ही तरह का microprocessor बहुत से applications में use किया जा सकता है। जिसकी वजह से इसे versatile माइक्रोप्रोसेसर भी कहा जाता है।
  • Less Heat Generation – Semiconductor technology का use microprocessor द्वारा किया जाता है। जिसकी वजह से heat कम generate होती है, अगर हमं vacuum tubes से compare करें तो।
  • Portable – Microprocessor का छोटा size और कम power consumption होनें के कारण बहुत ही आसानी से portable हो जाता है।
  • Reliable – जैसा की आपको पता है की microprocessor in Hindi semiconductor technology का use करता है, जिसकी वजह से failure rate बहुत होता है। इसी वजह से यह reliable होती है।
advantages of Microprocessor in Hindi

Microprocessor के फायदे क्या हैं?

  • माइक्रोप्रोसेसर का काम जटिल mathematical कार्यों को बहुत ही speed से कर सकता है।
  • इसकी help से छोटे और बड़े task को बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है।
  • यह बहुत ही कम power consume करता है। ऐसा इसलिए क्यूंकि semiconductor technology का use किया जाता है।
  • Microprocessor एक memory से दूसरी memory तक data को बहुत तेजी से भेज सकता है।
  • इसकी help से hardware और software के बीच में हो रहे data transfer को control करनें का काम भी करता है।
  • Microprocessor की speed को Hertz में मापा जाता है। जैसे की मानलीजिये किसी microprocessor की speed 3 GHz है तो यह एक second में 3 billion task को perform करनें की ताकत रखता है।

माइक्रोप्रोसेसर के नुक्सान क्या हैं?

  • Microprocessor का सबसे बड़ा नुक्सान यह है की physically overheat हो जाता है, अगर इसे अच्छे से हवा की ventilation ना की जाए।
  • एक बड़े size का PCB की आवश्यकता होती है, सभी components को connect करनें के लिए।
  • Product का physical size बड़ा हो जाता है।
  • माइक्रोप्रोसेसर को design करनें के लिए अधिक समय लग जाता है। ऐसा इसलिए ताकि सभी components को सही से रखा जा सके।
  • हर processor में data के size की एक limit होती है।
  • इसके साथ कोइ भी internal components साथ नहीं होते हैं। जैसे की RAM, ROM आदि।

Microprocessor में core क्या होते हैं?

Core microprocessor की processing unit होती है, जो instructions को प्राप्त करता है और उसका calculation perform करता है, last में उन instructions के based पर action लेता है।

इसे instructions देनें वाला software होता है, जो की user द्वारा specific function भेजी जाती हैं। उदाहरण के लिए जब आप music सुन रहे हो, documents को edit कर रहे हो या कोइ software को open करनें की request भेज रहे हो।

अब जब आप as a user request send कर रहे हो तो वह instruction microprocessor के core द्वारा ही processed की जा रही है।

यह process इतनी तेज होती है की आप इसे notice नहीं कर सकते हो। CPU में जीतनें ज्यादा cores होगें, उतने ज्यादा instructions को एक साथ प्राप्त करके process किया जा सकता है।

जिसकी वजह से computer भी ज्यादा fast हो जाता है। Microprocessor में single core और double core, quad core आदि आते हैं।

वहीं जो computer हमं घर में use करते हैं उसमें six या eight core microprocessor होता है। अभी markit में बहुत से type के core processors उपलब्ध हैं। जिनके बारे में हमें नीचे बताया है।

  • Dual core processor
  • Quad core processor
  • Hexa core processor
  • Deca core processor

Dual core processor: यह एक CPU होता है, जिसमें दो अलग-अलग processor होते हैं। जो की एक ही integrated circuit में एक साथ काम करते हैं।

यह काम तो single core processor की तरह ही करते हैं, लेकिन इससे दो गुना ज्यादा speed से काम कर पाते हैं। ऐसा इसलिए भी होता है क्यूंकि हर एक processor की अलग cache होती है।

जिसकी वजह से dual core processor एक साथ सभी task को parallel काम कर पते हैं।

Quad Core processor: यह एक प्रकार का computer processor architecture होता है, जिसमें एक ही processor dye में चार प्रोसेसर cores होते हैं।

हर एक core independently instructions को execute और process करता है। Quad core processor एक multiprocessor architecture है, जिसे तेज processing power प्रदान करनें के लिए design किया गया है।

Hexa core processor: यह एक term है, जिसमें 6 core processor एक single chip में integrate किये जाते हैं। इस तरह के microprocessor dual core और quad core की तुलना में काफी तेज होते हैं।

इसके example Intel i5, Intel i7, और Ryzen 5 आदि सभी hexa core processors हैं।

Deca core processor: यह processor बहुत ज्यादा तेज होते हैं, क्यूंकि इसमें 10 core एक ही integrated circuit में एक साथ काम करते हैं।

इस तरह के processors instructions को बहुत ही तेजी के साथ process करके execute करते हैं। इसके example Intel i9, Intel i5 12th generation आदि हैं।

अभी तक हमनें जान लिया है की माइक्रोप्रोसेसर क्या है, microprocessor definition in Hindi, Evaluation of Microprocessor in Hindi, Block Diagram of Microprocessor, माइक्रोप्रोसेसर कैसे काम करता है, के बारे में जान चुके हैं।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

माइक्रो प्रोसेसर का क्या काम है?

यह एक ऐसा device है जिसे computer का दिमाग भी कहा जाता है। यह instruction को input devices से process करके execute करनें का काम करता है।

माइक्रोप्रोसेसर की परिभाषा क्या है?

Microprocessor एक ऐसा component है, जिसके जरिये arithmetic तथा logical operations को perform किया जाता है। यह memory से instructions लेता है तथा process करके execute करनें का काम भी करता है।

Microprocessor का दूसरा नाम क्या है?

Microprocessor को बहुत से नामों से जाना जाता है। इसे CPU, microchip, silicon chip, या केवल chip के नाम से भी जाना जाता है।

माइक्रोप्रोसेसर कितने प्रकार के होते हैं?

Microprocessor भी से प्रकार के होते हैं, जैसे की
Dual core processor
Quad core processor
Hexa core processor
Deca core processor

कंपनी माइक्रोचिप का आविष्कार किसनें किया?

Microchip का आविष्कार Federico Faggin, Marcian Hoff और Masatoshi Shima द्वारा किया गया था।

निष्कर्ष

इस post में आपने जाना की Microprocessor kya hai, Microprocessor ki paribhasha क्या होती है, Microprocessor in Hindi, Evaluation of Microprocessor in Hindi, माइक्रोप्रोसेसर कैसे काम करता है, माइक्रोप्रोसेसर के फायदे और नुक्सान के बारे में जाना है।

अब आपको Microprocessor in Hindi के बारे में पूरी जानकारी हो चुकी है। आपको यह post कैसे लगी हमें comment करके जरुर बताएं। आप इस post को like और share भी कर सकते हो।

इस post को पढने की लिए आपका बहुत-बहुत धन्यबाद। आपका समय शुभ रहे। जय हिन्द जय भारत!!

Sharing Is Caring:

Leave a Comment