Captcha meaning in Hindi | Captcha code kya hai (2024)

नमस्कार दोस्तों, आज हमं बात करने वाले हैं Captcha meaning in Hindi के बारे में।

साथ ही साथ हमं आज जानेंगे की Captcha code kya hota hai और यह कैसे काम करता है?

Captcha को क्यों इस्तेमाल किया जाता है और इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं?

आज हमं इस online दुनियां में दिन-प्रतिदिन तरकी करते जा रहें हैं।

लेकिन जैसे जैसे हमं तरकी कर रहे हैं वसे ही हमारे सामने कई सारी चुनोतियाँ सामने आ रही हैं।

उन्हीं कठनाईयों को हल करने के लिए कई सारी उपाय भी बनाये जाता हैं।

उन्हीं उपायों में से एक Captcha भी है। तो चलिए आसान भाषा में जान लेते हैं Captcha meaning in hindi ।

Captcha meaning in Hindi

आपने बहुत सी websites को visit किया होगा और कई बार आपने कुछ websites में देखा होगा की Captcha भरने को कहा जाता है।

यह कई बार जब आप form fill कर रहें हों तब आपको कुछ अजीब से alphabet और numbers भरने को कहा जाता है।

इसे भरने में बहुत अधिक मुश्किलों का सामना करना पढ़ता है। तो कई बार Captcha समझ में ही नहीं आता है और गलत हो जाता है।

जैसे की कई बार लिखा होता है 0 (Zero) और हमं समझ लेते हैं o इसमें लोगों को captcha समझने में बहुत दिक्त आती है।

अब हमं Captcha का meaning kya hota hai in Hindi में जान लेते हैं।

Captcha एक प्रकार का tool है। जिसका use इन्सान यानि Human को identify करने के लिए किया जाता है।

अब आपके मन में कई सरे सवाल उठ रहें होगें जैसे की क्या Humans के अलावा भी कोई और computer या Mobile use कर सकता है ?

इसका जवाब है हाँ humans के अलावा robots भी computer या mobile use कर सकते हैं।

इन robots का मकसद होता है ज्यादा से ज्यादा data को collect करना या किसी automated काम को करना होता है।

इसी चीज को रोकने के लिए Captcha का इस्तेमाल किया जाता है।

Captcha एक तरह का tool होता है जो alphabet, numbers या images से मिलकर बना होता है

जिस प्रकार से OTP एक verification करने के लिए use किया जाता है।

ठीक उसी प्रकार से Captcha का use भी humans को verify या identify करने के लिए किया जाता है।

यानिकी इससे यह पता चलता है की इन्सान असली है या कोइ robot तो नहीं है।

इसको आसान भाषा में कहें तो Captcha एक ऐसा tool है जो इन्सान और robot के बीच में फर्क बताता है।

Captcha code kya hai

Captcha code की को full form Completely Automated Public Turing test to tell Computers and Humans Apart होती है।

इसका आसान सा मतलब यह हुआ जो server को इंसानों और robots को identify कर सके।

अब आप सोच रहें होगें की Captcha ऐसा क्या करता है की यह robots को identify कर लेता है?

तो इसके लिए website या app पर अलग- अलग प्रकार की चुनोंतियाँ प्रदान करते हैं जिसे किसी robot के लिए कर पाना बहुत मुश्किल है।

एक research के अनुसार captcha को robots सिर्फ 0.01% ही पूरा solve कर पते हैं।

Robots को automated user या bots भी कहा जाता है।

Robots को coding के माध्यम से बनाया जाता है। इसी को रोकने के लिए captcha का use किया जाता है।

यदि आपको Captcha code kya hai समझ में आ रहा है तो हमें rating जरुर दे।

आप हमारे यह article भी read कर सकते हो:

Captcha code kyun इस्तेमाल किया जाता है?

Captcha code के इस्तेमाल से website या app को hacker या spamming से बचाने के लिए किया जाता है।

इसकी help से server को पता चलता है की कौन bot है और कौन human।

और bot वह captcha fill नहीं कर पता है।

इसे एक उधारण से समझ लेते हैं:

मानलीजिये website में एक form है और आप चाहते हो की कोइ bots वह form use ना करे।

क्यूंकि bots का use haking, spamming में भी किया जाता है ताकि वह websites को खराब कर सकें।

अगर आपने captcha लगाया होगा तो वह bot उस में fail हो जाएगा और वह comment नहीं कर पाएगा।

इससे आपकी website भी सुरक्षित रहेगी।

Captcha का उपयोग कहाँ-कहाँ किया जाता है?

1).Online Registration के लिए:

Online registration में spamming को रोकने के लिए Captcha का use किया जाता है।

ताकि robots या bots फर्जी account website या app में ना बना सकें।

इसके जरिये धोखाधड़ी से बचा जा सकता है और फर्जी account न बनने के कारण memory का loss भी नहीं होगा।

2) Ticket के Inflation को रोकना:

Captcha का इस्तेमाल ticket के inflation को रोकने के लिए भी किया जाता है।

जैसे की मानलीजिये यदि theatre में कोइ नई movie release हुई है,

तो ऐसा ना हो की किसी ने bot का use करके किसी area की सभी ticket खरीद कर black में high rate पर ना बेचने लग जाए।

तो ऐसी चीजों को रोकने के लिए Captcha का use किया जाता है।

3) Voting poll में इस्तेमाल:

जब मानलीजिये किसी बात पर कोई poll करवाना हो तब भी Captcha का इस्तेमाल किया जा सकता है।

ताकि poll के साथ कोई छेड़- छाड़ ना हो और result एक दम सही हो।

4) Fake Comments को रोकना

Captcha के जरिये fake comments यानिकी जो comments bot द्वारा किये जाते हैं,

उन्हें रोकने में मद्द मिलती है। Captcha का use review sites और contact forms में किया जाता है।

Captcha काम कैसे करता है?

जब भी आप captcha भरते हो तो या तो वह आपको कोइ information देगा या data को insert करेगा।

अब सवाल यह उठता है की आखिर captcha इतना आसान होने के बाबजूद भी bots उसे fill क्यों नहीं कर पते हैं?

इसका simple सा answer है distortion और overlaping का use करना।

यानिकी image, text या numbers को तोड़-मरोड़ कर पेश करना।

ऐसा ही कुछ use किया जाता है captcha में। Distortion की वजह से bots बहुत ज्यादा confuse हो जाते हैं।

और वह इसे समझ नहीं पते हैं और fill करने में fail हो जाते हैं।

वहीं captcha हमेशा अपने combination को बदलते रहते हैं और bots किसी set pattern में input characters को follow करते हैं।

तो bot द्वार captcha भरने की सम्भावना बहुत कम हो जाती है।

लेकिन समय के साथ साथ bots और ज्यादा evolve होते चलेगे और वह कई बार captcha को पास कर लेते थे।

इसी को ध्यान में रखते हुए captcha को भी evolve किया गया और new captcha method का use किया जाने लगा।

जैसे की re-captcha। इसमें अलग -अलग प्रकार की images को show किया जाता है उसमेसे जो images सही हैं उन्हीं को select करना होता है।

इस तरह के captcha को bot solve नहीं कर सकता है।

Captcha कितने प्रकार के होते हैं?

वैसे तो captcha बहुत प्रकार के होते हैं लेकिन आज हमं 9 प्रकार के ही देखेंगे।

  • Text Captcha
  • Audio Captcha
  • Image Captcha
  • Math Solving Captcha
  • NPL Captcha
  • 3D Captcha
  • AD injected Captcha
  • jQuery Slider Captcha
  • Tic-Tac-toe Captcha
  • Re-captcha Code

Text Captcha

इस प्रकार के captcha में आपको alphabets और numbers का एक series होता है।

जिसे पहचान कर text field में fill करना होता है। इस तरह के captcha में small और capital letters को ध्यान में रखना पढ़ता है।

और ठीक उसी sequence में लिखना होता है।

इस तरह के captcha में कई तरह के image distortion, image noise के साथ साथ overlapping भी शामिल होती है।

Text Captcha का उदहारण

आपको हर captcha का एक उधारण भी देखने को मिलेगा ताकि आप इन सब चीजों को आसानी से समझ सकें।

captcha meaning in hindi

तो text captcha जैसा images में show हो रहा है कुछ इस प्रकार से दिखाई देता है।

Audio Captcha

इस तरह के captcha में आपको आवाज यानिकी audio यानिकी आवाज सुनाई जाती है।

उसे सुन कर आपको दिए गये text box में लिखना होता है।

इस तरह के captcha में बहुत ज्यादा background noise होती है ताकि कोइ bot इसे ना समझ पाए।

Audio Captcha का उदहारण

आपको हर captcha का एक उधारण भी देखने को मिलेगा ताकि आप इन सब चीजों को आसानी से समझ सकें।

captcha code kya hota hai

तो audio captcha जैसा images में show हो रहा है कुछ इस प्रकार से दिखाई देता है।

Image Captcha

यह भी एक तरह का captcha code ही होता है। लेकिन इस तरह के captcha में कई तरह की images को show किया जाता है।

और आपको सही images को select करना होता है।

यदि सही images को select करने में कोइ गडबड हो जाती है तो captcha फिर से भरना पड़ता है।

Image Captcha का उदहारण

आपको हर captcha का एक उधारण भी देखने को मिलेगा ताकि आप इन सब चीजों को आसानी से समझ सकें।

image captcha meaning in hindi

तो image captcha जैसा images में show हो रहा है कुछ इस प्रकार से दिखाई देता है।

Math Solving Captcha

Math solving captcha में आपको math से सम्बन्धित questions पूछे जाते हैं।

और इनका सही जवाब text box में लिखना होता है।

Math Solving Captcha उदहारण

जैसे की इस में 10+12 कितना होता है? पूछा जाएगा तो आपका जवाब होगा 22।

ऐसे सवाल bot यानिकी computer भी कर सकता है लेकिन captcha में distortion होने के कारण नहीं कर पता है।

आपको हर captcha का एक उधारण भी देखने को मिलेगा ताकि आप इन सब चीजों को आसानी से समझ सकें।

Math Solving Captcha

तो Math Solving captcha जैसा images में show हो रहा है कुछ इस प्रकार से दिखाई देता है।

NPL Captcha

इस प्रकार के captcha का उपयोग advertisement companies द्वारा किया जाता है।

यानिकी जो advertisement websites होती हैं उनके द्वारा किया जाता है।

इस तरह के captcha में आपको advertisement दिखाई जाती है और उससे related सवाल पूछे जाते हैं।

NLP-Captcha-Advertising-Focus.jpg

तो Math Solving captcha जैसा images में show हो रहा है कुछ इस प्रकार से दिखाई देता है।

3D Captcha

3d captcha का इस्तेमाल बहुत कम जगहों पर किया जाता है।

इस तरह के captcha में 3d आकर में आपके सामने कुछ text या number बनकर आते हैं।

उन alphabets या numbers को text box में लिखना होता है।

3D Captcha code kya hota hai

तो 3d captcha जैसा images में show हो रहा है कुछ इस प्रकार से दिखाई देता है।

AD injected Captcha

इस तरह के captcha में आपको ads show होती है। और आपसे पूछा जाता है की यह किस चीज की advertisement है।

यह भी बहुत कम जगहों में use होती है।

इस तरह के ads को इन्सान आसानी से समझ सकते हैं लेकिन bots को समझने में बहुत मुश्किल आती है।

Ad injected Captcha meaning in hindi

तो ad injected captcha जैसा images में show हो रहा है कुछ इस प्रकार से दिखाई देता है।

jQuery Slider Captcha

जैसे की नाम से ही पता चल रहा है की इस तरह captcha में slide करके उसको fill करना होता है।

इस तरह के captcha को भी बहुत कम use किया जाता है।

इस तरह के captcha को use करने के लिए कई तरह के plugin आते हैं।

यह plugin paid और free भी हो सकते हैं।

jQuery Slider Captcha meaning in hindi

तो jQuery slider captcha जैसा images में show हो रहा है कुछ इस प्रकार से दिखाई देता है।

Tic-Tac-toe Captcha

आपने कभी ना कभी tic tak toe तो जरुर खेला होगा। जिसमें cross और zero लगाकर खेला जाता है।

आपको यह जानकर भी हैरानी होगी की इसका use भी captcha के रूप में किया जाता है।

और इसके जरिये यह पता लगाने की कोशिश की जाती है की किसी website में यदि कोइ आया है तो वह bot है या इंसान।

Tic-Tac-toe Captcha

तो tic-tac-toe captcha जैसा images में show हो रहा है कुछ इस प्रकार से दिखाई देता है।

Re-captcha Code

इस तरह के captcha को आपने कहीं ना कहीं तो जरुर देखा होगा।

उस में I am not a robot लिखा होता है। इस तरह के captcha को google द्वारा बनाया गया है।

यह बहुत ही advance captcha होता है। जिसे websites द्वारा बहुत ज्यादा use किया जाता है।

इस तरह के captcha में आपको एक box के अंदर click करना होता है।

और जब उस पर green color का right निशान आ जाता है तो इसका मतलब आपने captcha fill कर दिया है।

यह captcha यदि कोइ bot है तो उसकी activity से पता लगा लेता है।

और उसके सामने एक ऐसा task रख देता है जो वह bot नहीं कर सकता।

Re captcha code kya hota hai

तो re-captcha जैसा images में show हो रहा है कुछ इस प्रकार से दिखाई देता है।

Captcha Code से पैसे कैसे कमायें?

आपको जानकर बेहद ख़ुशी होगी की captcha भर कर भी आप पैसे कमा सकते हो

कुछ ऐसी websites और apps हैं जो captcha भरने पर पैसे देती हैं वो भी doller में।

यदि आप student हो या अपनी income को बढ़ाना चाहते हो तो इन websites का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हो।

यह websites और app कुछ इस प्रकार हैं:

  • 2Captcha.com
  • Megatype.com
  • Kolotibablo
  • QlinkGroup
  • ProTypers

अब इन सब के बारे में विस्तार से जान लेते हैं:

2Captcha.com

यह website बहुत ही popular website है जिसका use करके आप घर बेठे पैसे कमा सकते हो।

आपको सिर्फ सही से captcha fill करना होगा और उसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे।

इस website में आप $1 से लेकर 1.5$ तक प्रतिदिन कमा सकते हो।

आप इनकी official website या app का इस्तेमाल कर सकते हो।

Megatype.com

इस website में यदि आप 1000 captcha fill करते हो 0.45$ से लेकर 1.5$ तक प्रतिदिन के कमा सकते हो।

इन website का ऐसा कहना है की आप एक महीने में लगभग 200$ तक कमा सकते हो।

Kolotibablo

यह भी एक captcha को fill करके पैसा कमाने वाली website है।

इस website में भी आप captcha fill करके प्रतिदिन 1$ से 1.5 $ तक कमा सकते हो।

और पैसा आप सीधे UPI और bank account में प्राप्त कर सकते हो।

QlinkGroup

इस प्रकार की वेबसाइट में captcha fill करके पैसा कमा सकते हो।

यदि आपको इस website का use करना चाहते हो तो इनकी app का इस्तेमाल करें।

इस website में आपको 1000 captcha fill का 1$ से 1.5$ तक कमा सकते हो।

ProTypers

इस website के जरिये भी आप पैसा कमा सकते हो।

आप इस website में भी आप captcha fill करके पैसे कमा सकते हो।

My words for these wesites

आप बाकि ज्यादा information के लिए आप इनकी websites में देख सकते हो।

लेकिन हमं इन websites को कोइ प्रमाणिकता नहीं देते हैं की यह website पैसे देती हैं या नहीं।

और आप लोगों से बिनती हैं की spam websites से बचें और अपनी hard earn money को व्यर्थ होने से बचाएं।

अगर आपको captcha code kya hota hai और captcha meaning in hindi article पसंद आ रहा है तो इस post को rating जरुर दे।

Captcha Code के क्या लाभ हैं?

आज की इस online दुनिया में captcha बहुत ज्यादा जरूरी है।

हमं आज उनमें से कुछ फायदे जो बहुत ही जरूरी हैं उनको बताने वाले हैं।

  • Captcha एक तरह से websites को सुरक्षा कवज का काम करता है। जिसकी वजह से spammers आपकी websites से दूर रहते हैं।
  • यह website में bot को आने से रोकता है। ताकि कोइ आपकी website के साथ छेड़ छाड़ न कर सके।
  • Bot ना आने की वजह से आपको यह conform रहेगा की जो भी आपकी website में आ रहा है वह इन्सान ही है।
  • जिसके कारण आपका मुनाफा भी increase होगा।

तो इतने सारे लाभ प्राप्त करने के लिए आपको अपनी website या app पर captcha जरुर लगाना चाहिए।

ताकि आपकी website safe रहे।

Captcha code के नुकसान

अब हर चीज के दो पहलू होते हैं। पहला पहलू लाभ का तो दूसरा पहलू नुकसान का।

ठीक उसी प्रकार captcha के भी कुछ नुकसान होते हैं।

  • सबसे पहला और सबसे बड़ा नुकसान होता है समय का। यानिकी जब भी captcha fill करना होता है तो समय लगता है।
  • Captcha code load होने में भी समय लेता है।
  • यदि आपका internet slow है तो कई बार captcha सही fill करने के बाद भी गलत बताता है। जिसके कारण user experience खराब होता है।

Conclusion

दोस्तों में उम्मीद करता हूँ की आपको Captcha meaning in hindi, captcha code kya hota hai, Captcha ki full form kya hoti hai और इसके कतने प्रकार हैं जरुर समझ में आगया होगा।

मैने जितना हो सके उतनी सरल भाषा में आपको captcha meaning in hindi के बारे में बताने की कोशिश की है।

यदि आपको कोइ भी captcha के बारे में dought हैं तो आपके लिए comment करने के दरवाजे खुले हुए है।

और यह जानकारी आपको कैसी लगी comment करके जरुर बताएं। जय हिन्द जय भारत

Sharing Is Caring:

Leave a Comment