Google Pay account kaise banaye – Step by Step (2024)

नमस्कार दोस्तों, यदि आप Google Pay account kaise banaye जानना चाहते हैं।

दोस्तों यदि आपको Mobile recharge, Bill payment (जैसे की Electricity bill, Broadband bill, या postpaid mobile bill), DTH recharge और paise transfer karne के लिए कोई app चाहिए तो आप Google pay app download कर सकते हो।

उस से पहले जान लेते हैं की इस post में हमं क्या-क्या पढने वाले हैं।

तो सबसे पहले हमं जानेगें की Google pay app kahan se download kare और kaise download kare

इसके अलावा हमं जानेंगे की Google Pay account kaise banaye, Google Pay account ko kaise jode, Google pay account se paise kaise transfer kare, Google pay UPI id kaise banaye और last में जानेगे की Google Pay se 21 रूपये kaise kamaya jaaye जैसे जानकारियाँ देने वाला हूँ।

आपके मन में Google Pay को लेकर जितने भी doubt या प्रश्न हैं सब clear हो जाएगें।

इसलिए इस article को पूरा पढ़े ताकि आपको Google Pay account kaise banaye के बारे में सारी जानकारी मिल जाये।

Google Pay की History

Google Pay को हमं पिछले कुछ वर्षों से जानते और सुनते आ रहे हैं और आपने भी कहीं ना कहीं Google Pay के बारे में जरुर सुना होगा।

इस App की शरुआत 2017 में Google Tez के नाम से हुई थी बाद में इसका 2018 में इसका नाम बदल कर Google Pay रख दिया गया।

आज के इस तकनीकी युग में केवल भारत में ही 80 करोड़ से ज्यादा लोग internet इस्तेमाल कर रहे हैं।

जिसके कारण digital India तरकी कर रहा है और भारत के payment system भी digital हो गये हैं।

इसी कारण से Google Pay जैसे App का इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा हो रहा है।

UPI(Unified Payments Interface) based App होने के कारण आप चुटकियों में एक account से दुसरे account में पैसा transfer कर सकते हो।

इस App की सबसे बढ़िया बात यह है की App direct Bank Account से link होता है। यानिकी पैसे आपके direct Bank Account से ही काटे जाएँगे।

Google Pay App kya hai ?

Google Pay digitally पैसा transfer करने वाला UPI(Unified Payments Interface) based App है।

यह App Google द्वारा launch किया गया है। इस app के जरिये आप ना केवल पैसा transfer कर सकते हो बल्कि Mobile recharge, bill payment और shopping payment (online या offline) जैसे काम भी कर सकते हो।

Google pay app को Indian users को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इसमें आपको कई सारी भाषाएँ देखने को मिलती हैं।

और आप अपनी इच्छा अनुसार भाषा को select कर सकते हो। यानिकी जो भाषा आपको पसंद है वह use कर सकते हो।

यदि बात करें Google Pay की security की तो इसमें Multiplayer Security का इस्तेमाल किया गया है।

यानिकी यह बहुत ज्यादा secure और पूरी तरह सुरक्षित है।

हमं कुछ ऐसी tricks के बारे में भी बात करेंगे जिसमें आपको UPI पिन की आवश्यता ही नहीं होगी।

और तो और आपको Google Pay से payment करने पर cashback और कई सारे Promo Code या Coupon code भी प्राप्त होते हैं।

तो चलिए अब बात कर लेते हैं की Google Pay account kaise banaye?

Google Pay account kaise banaye ?

Google Pay account बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको Play Store में पर जाना होगा।

वहाँ से आप Google Pay App को Install कर सकते हो।

अब यहां पर आपको ध्यान रखना है की यदि आप direct play store से install करते हो तो आपको कोई फायदा नहीं होने वाला है।

जब आप link पर click करके app को install करते हो तब आपको 21 रूपये प्राप्त होगें आपकी पहली payment पर।

Step 1: Install Google Pay App

  • सबसे पहले आपको Install Google Pay App के लिंक पर click करना है।
  • इसके बाद Google Play Store पर जाएँ और Google Pay Search करके Google Pay को Install करें।
Google Pay account kaise banaye

Step 2: Mobile Number

Install करने के बाद आपको अपना Mobile Number डालना है।

लेकिन इस बात का ध्यान रखें की Mobile Number आपके bank account से link होना चाहिए।

अब आपको Continue पर click करना है।

Google Pay Email and OTP

Step 3: Email Account And OTP

आपको अपना email दिख जाएगा और यदि आपको Email account change करना हो तो वो भी कर सकते हो।

अब आपको Accept and Continue पर click करना है।

उसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे आपको डाल देना है।

यह कई बार OTP को Automatic भी detect कर लता है।

अब आपका Phone Number verify हो जाएगा।

Google Pay Secure Your app

Step 4: Secure Google Pay

आपके सामने अब Secure Google Pay का option आएगा।

इन दोनों में से आपको एक option select कर लेना है। ताकि आपके अलावा कोइ और Google Pay को use ना कर पाए।

उसके बाद आपको Continue पर click कर लेना है। अब अगर Google Pay कोइ भी permission मागें तो उसे allow कर देना है।

अब आपका Google Pay Account तैयार हो गया है। इसके बाद आपको Google Pay अपने Bank Account के साथ connect करना है।

Google Pay account kaise banaye

Google Pay Account में Bank Account कैसे Add करें?

जब आपका Google Pay account बन कर तैयार हो जाता है तो अब बारी है Bank Account को Add करने की।

Step 1: उसके लिए आपको सबसे पहले Add bank account पर click कर लेना है।

Step 2: इसके बाद आपको Bank account पर tap करना है।

यानिकी जो भी आपका Bank account है उसे select कर लेना है।

Google Pay Account में Bank Account कैसे Add करें

Step 3: अब आपके सामने Bank की list आ जाएगी।

जो भी आपका Bank है उसे choose कर लें।

Step 4: आपको अब वह Mobile Number select करना है जो आपके bank account से link हो।

उसके बाद Continue पर tab करके आपका account सफलता पूर्वक add हो जाएगा।

Google Pay Create UPI

Create UPI Pin

Step 1: इसके बाद आपको UPI Pin create करना होगा।

इसके लिए आपको Profile में जाकर Bank Account पर click करना है।

Step 2: अब आपके सामने आपका Bank Account show हो जाएगा।

उस पर click करने के बाद आपके सामने कुछ option show होगें।

इन में से आपको Forgot UPI PIN पर click करना है।

Step 3: यहां पर आपके सामने एक नया page open होगा जिसमें आपको ATM card या Debit card की information add करनी हैं।

आपको ATM card के अंतिम 6 digit और card की expiry date डालने हैं।

Google Pay account kaise banaye UPI PIN.PNG

Step 4: इतना सब करने के बाद आपको Create UPI Pin पर click करना है।

Step 5: आपके सामने अब एक नया page open होगा।

इसमें आपको सबसे पहले OTP डालना है। यह OTP Bank की तरफ से आएगा।

इसके बाद आपको 6 number का UPI PIN या number बनाना है।

इस बात का ध्यान रखें की UPI PIN को आपने याद रखना है।

क्युकी जब भी आप recharge करोगे या कोइ भी pament करना चाहते हो उसके लिए आपको UPI PIN enter करना होना है।

Step 10: UPI PIN डालने के बाद Done पर click करें।

अब आपके UPI PIN भी create हो गया है।

उम्मीद करता हूँ की आपको Google Pay account kaise banaye समझ में आ गया होगा।

अब आप Online recharge, bill payment और cash less transaction बड़े ही आराम से कर सकते हो।

और Google Pay की सभी service का लाभ उठा सकते हो।

Google Pay पर बैंक Balance कैसे Check करें?

Step 1: सबसे पहले आपको Google pay open कर लेना है।

उसके बाद आपको नीचे की तरफ scroll करना है।

अब आपने Check bank balence पर tab करना है और उसके बाद 6 digits का UPI PIN enter करना है।

आपके account का balence आपके सामने show हो जाएगा।

Conclusion

उम्मीद करता हूँ की आपको Google Pay account kaise banaye और Google pay kya hai, Googel pay app download kaise kare सब कुछ समझ में आ गया होगा।

मेने आपनी तरफ से पूरी कोशिश की है आपको आसान भाषा में Google Pay account kaise banaye बता सकूं।

यदि Google Pay से सम्बंधित कोई सवाल है तो हमें जरुर बताएं और comment करके जरुर पूछें।

आपको यह article कैसे लगा जरुर बताएं। जय हिन्द जय भारत!!

Sharing Is Caring:

Leave a Comment