Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Email Address kya hota hai ? Full Guide (2025)

नमस्कार दोस्तों! आज हमं Email address kya hota hai के बारे में जानने वाले हैं।

आज की online दुनिया में लोग अपने mobile या computer के जरिये social media का use करके एक दुसरे के साथ जानकारी साझा करते रहते हैं।

और यदि आप एक Android user हैं तो आपको email address kya hota hai या email id kya hoti hai के बारे पता होना चाहिए।

ऐसा इसलिए क्यूंकि यदि आपको android mobile का use करना है तो सबसे पहले आपके पास एक email address का होना बहुत ज्यादा आवश्यक है।

और साथ ही साथ आप android phone के बाकि features, जैसे की youtube, play store का इस्तेमाल भी तभी कर सकते हो जब आपके पास email address होगा।

इसी से पता चलता है की Email address कितना जरूरी है और यह तो email address का छोटा सा पहलु है।

इसके अलावा भी email address के जरिये बहुत कुछ करना possible हैं।

इस article में आपको email address से जुड़े हर सवाल मिल जाएगा। आपको कहीं ओर जाने की जरूरत नहीं है।

इसलिए इस article को पूरा पढ़े ताकि आपको Email address kya hota hai के बारे में सारी जानकारी मिल जाये।

Email kya hota hai? Email in hindi

आपको Email address को जानने से पहले email kya hota hai के बारे में पता होना जरूरी है। Email ki full form electronic mail होती है।

यानिकी यदि आपको किसी electronic device के जरिये कोई संदश भेजना या प्राप्त करना हो तो email का use करना होगा।

इसे आसानी से समझने के लिए हमं अभी से कुछ साल पीछे चलते हैं जब mobile phone नहीं हुआ करते थे।

तो उस समय किसी को भी कोइ सन्देश भेजना होता था तो post office का इस्तेमाल करते थे।

यानिकी आपने कोइ सन्देश लिखा और आप चाहते हो की यह सन्देश किसी रिश्तेदार तक पहुंचना है,

तो उसे डाक घर में डाल देते थे और जो भी address और नाम, post में लिखा होता है वहाँ तक पहुंच जाता है।

Email भी कुछ इस प्रकार ही काम करता है। बस difference इतना है की यह online platform है।

आजकल इसका use स्कूलों में, colleges में, कार्यालयों में चाहे वह private हो या सरकारी सभी email का इस्तेमाल करते हैं।

यह कागज पर लिखी गई चिट्ठी के समान ही होता है।

बस कागज के पत्र और Email में इतना ही अंतर है, कि कागज(paper) के पत्र को कागज (paper) पर लिखा जाता है।

और Email को हमे Computer पर लिखना पडता है।

Email address kya hota hai? Email address in Hindi

अब हमं email address kya hota hai या email id kya hoti hai के बारे में जान लेते हैं।

हर Email को भेजने के लिए address की आवश्कता होती है। उसी को email address कहा जाता है।

इसको हमं बलकुल आसान भाषा में समझने की कोशिश करते हैं।

जैसे की हमने पहले भी एक example देखा था की जब mobile नहीं थे,

तब हमं post office का use करके अपने संदेश एक स्थान से दुसरे स्थान तक भेजते थे।

तो उस संदेश को भेजने या प्राप्त करने के लिए हमारे पास नाम और address होता है।

Same उसी प्रकार से email को भेजने या प्राप्त करने के लिए एक address होता है।

उसी address को email address कहा जाता है।

यह address सभी users का unique होता है। जैसे की हर व्यक्ति की unique पहचान होती है।

Email address किसी भी email account की अलग पहचान होती है।

जिसका उपयोग internet पर email भेजने या प्राप्त करने, दोनों के लिए किया जाता है।

Email address को Email id भी कहा जाता है।

Email को भेजने के लिए Email address का होना बहुत जरूरी है।

इसको हमं एक उधारण से समझ लेते हैं,

जैसे की मानलीजिये आप दो दोस्त हो और आपको अपने दोस्त को email के जरिये message देना है,

तो आपके पास अपने दोस्त का email address होना बहुत ही जरूरी है।

तभी आप उसे email के जरिये message भेज सकते हो।

अब यहां पर आपको दो email id चाहिए। एक तो आपके पास खुद की email id होनी चाहिए,

और दूसरी आपके दोस्त की email id चाहिए।

अब सबसे अच्छी बात यह है की जब भी आप किसी को email send करते हो तो वह तुरंत receiver को मिल जाता है।

Email Address का format

यदि हमं email address के format की बात करें तो सब email address का एक ही format होता है।

जिसे हमं आसानी से पहचान सकता है। इसको भी एक example से समझ लेते हैं:

मानलीजिये मेरा email address है [email protected]

अब समझने वाली बात यह है की हर email address में दो अलग-अलग हिस्से होते हैं।

सबसे पहला हिस्सा है Username का वहीं दूसरा हिस्सा है domain name का।

अब जो [email protected] है इसमें amit है username और gmail.com है domain name।

और @ इन दोनों यानि username और domain को जोड़ने का काम करता है।

उम्मीद करता हूँ की आपको email address kya hota hai या email id kya hoti hai समझ में आ गया होगा।

यदि आपको यह Post समझ में आ रही हो तो हमें rating जरुर दें।

आप यह article भी पढ़ सकते हो।

Email होने के फायदे

अब हमं email address के होने वाले फायदे के बारे में जान लेते हैं।

  1. Email के जरिये आप कभी भी किसी को भी किसी भी समय सन्देश भेज सकते हो। बस आपके पास internet और mobile या laptop होना चाहिए।
  2. मानलीजिये यदि 10 लोगों को एक साथ सन्देश भेजने हों तो भी email के जरिये आप एक साथ सभी को सन्देश भेज सकते हो।
  3. सबसे बड़ा फ़ायदा तो यह है की email service बिकुल मुफ्त है। यानिकी email को use करने का कोई पैसा नहीं देना पढ़ता।
  4. Email बनाना बहुत ही आसान है और यह user friendly भी है।
  5. बड़ी ही आसानी से email के message को change किया जा सकता है।
  6. यह simple user interface प्रदान करता है। जिसके कारण इसे use करना बहुत ही आसान है।
  7. Email में junk mail और spam mail को आसानी से पहचाना जा सकता है।
  8. यह paperless platform होता है, जिसके कारण paper का कोइ खर्च नहीं आता है।
  9. Paperless होने के कारण यह environment friendly होता है।
  10. इसके अलावा email का use marketing के लिए नही किया जाता है।
  11. Email के जरिये आप text के साथ साथ photos, videos भी भेज या प्राप्त सकते हो।

Email का इतिहास in brief

300 करोड़ से ज्यादा email के active users और 460 करोड़ से ज्यादा email के account सक्रिय हैं।

Email इंटरनेट पर सबसे महत्वपूर्ण और व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला संचार माध्यम है।

Email का पहला example MIT के computers में 1965 पाया गया था।

इसे “Mail BOX” के नाम से जाना जाता था।

MIT university के computers को use करने वाले users इस program के जरिये दुसरे users के लिए संदेश छोड़ सकते थे।

जो भी computer पर login करता वह यह सन्देश पढ़ सकता था।

यह technique बहुत ज्यादा कारगर साबित हुई।

लेकिन यह technique तभी कारगर थी, जब एक दुसरे से बात करने वाले लोग नियमित रूप से एक ही computer का use कर रहे हो।

1969 में एक संगठन बनाया गया। जिसका नाम ARPANET था। यह संगठन US department of defense द्वारा बनाया गया था।

ARPANET

ARPANET की full form Advance Research Project Agency Network है।

इसका उदेश्य department के कई computers को एक साथ जोड़ना था।

29 October 1969 को ARPANET द्वारा एक computer से दुसरे computer तक message send किया गया।

जो की कुछ इस प्रकार दिखता था:

Arpanet message Email address kya hota hai

1971 में Ray Tomlinson ने email (electronic mail) का अविष्कार किया। जिसे आज हमं email के नाम से जानते है।

इस electronic mail को बनाने के लिए ARPANET networked email system का इस्तेमाल किया गया था।

जिसके जरिये machine द्वारा communication बहुत तेज हो गया।

यह concept organizations के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ।

जिसके कारण यह concept फेलता चला गया।

लेकिन इसमें कुछ सवाल भी थे की जब एक computer से दुसरे computer को message send किया जाएगा तो कैसे पता चलेगा की उस message को कौन से computer पर जाना है?

इसका जवाब भी Ray Tomlinson के पास था।

अब Ray Tomlinson द्वारा @ symbol का introduce होता है।

यह symbol ही उनके द्वारा सबसे बड़ा योगदान है।

@ के जरिये किसी भी message को किस computer में भेजना बहुत आसान हो गया।

यह username@nameofcomputer की तरह use होता था। और आज भी electronic mail address को @ से संबोधित किया जाता है।

1976 तक ARPANET का 75% traffic electronic mail से ही आता था।

अब उस समय विचार यह आने लगे की electronic mail के messages को internal network से बाहर कैसे भेजा जा सकता है।

Email के द्वारा एक organization से दूसरी organization तक message कैसे भेजा जा सकता है।

यही आव्धारना ने ही internet को जन्म दिया।

जैसे जैसे inter-organizational emailing अधिक प्रचलन में आने लगी,

वैसे ही electronic mail के अलग-अलग आधुनिक software भी प्रचलित हुए।

ISP(Internet Service Providers) का आगमन

1980 में ISP( Internet Service Providers) ने पूरी दुनिया के लोगो को आपस में जोड़ना शरू कर दिया था।

इसी बीच कई email hosting companies भी अपनी services provide करवाने लगी थी।

और users के लिए Electronic mail messaging आकर्षण का केद्र बना हुआ था।

1993 में electronic mail शब्द को change करके email कर दिया गया।

कुछ वर्षो बाद america में hotmail, yahoo और echomail जैसी companies की शरुआत हुई।

इन सब companies ने email को और ज्यादा popular बना दिया।

Companies ने पैसा लगाकर बहुत से लोगों को World Wide Web से जोड़ने का काम किया।

जिसका परिणाम यह हुआ की 1997 तक आते आते 5.5 करोड़ तक लोग internet से जुड़ चुके थे।

और 1999 तक आते आते 40 करोड़ तक users internet से जुड़ चुके थे।

अब जैसे-जैसे users की सख्या बढ़ रही थी तो email spam भी तेजी से बढने लगी।

जिसके कारण Email Software की आवश्कता पड़ने लगी।

Email address बनाने के लिए क्या चाहिए?

इतना कुछ जानें के बाद अब Email address बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए होता है के बारे में भी पता होना आवश्यक है।

ताकि आप आसानी से email address या email id बना सके।

Email को बनाने के लिए आपको एक भी रूपये खर्च करने की आवश्यकता नहीं है।

यानिकी email address बनाना बलकुल free है।

अब हमं जान लेते हैं की email को बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए होता है:

  • एक computer/Mobile
  • Internet Connection
  • Email Provider

एक Computer या Mobile

Email address को बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक computer या Mobile की आवश्कता होती है।

यदि आपको Email address बनाना नहीं आता है तो इसके बारे में हमं आपको आगे बताने वाले हैं।

Internet Connection

Email address या Email id बनाने के लिए आपको internet की आवश्कता होगी।

क्युकी यह एक online service है।

आप अपने mobile या computer को internet से connect करके ही email address create कर सकते हो।

बिना internet के जरिये आप email address create नहीं कर सकते।

Email service Provider

अब सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए की email service provider होता क्या है

Email service provider एक तरह का Post office होता है। जिसका काम आपको email address मुहेया करवाना होता है।

साथ ही साथ जितने भी email address बने हुए हैं उन सबकी information भी इन सब के पास होती है।

Email service provider की मदद से ही आप email में लिखे सन्देश को एक स्थान से दुसरे स्थान तक पहुचा सकता हो।

अब हमं कुछ popular email service providers को जान लेते हैं:

Popular Email Service Providers

अब कुछ popular email service provider के बारे में बात कर लेते हैं:

  • Gmail
  • Outlook
  • Yahoo Mail
  • Zoho Mail
  • Rediffmail

Gmail

यह google का एक product है।

यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय email service provider है।

इसका उपयोग बड़े-बड़े business man अपनी email id बनाने के लिए करते हैं।

कई बार हमें मन में सवाल आता है की gmail address kya hota hai

तो gmail address उस address को कहा जाता है जो google email service provider द्वारा प्रदान किया जाता है।

इसको हमं एक उधारण के जरिये समझ लेते हैं(gmail address kya hota hai example):

मानलीजिये आपको एक नया email address बनाना है अब आप google पर search करते हो gmail।

अब आप gmail के अपना email address बनाते हो तो उस address को gmail address कहा जाता है।

आप बड़ी ही आसानी से gmail address को पहचान सकते हो।

जिस भी email address का domain name gmail.com होता है वह google email service provider द्वारा बनाए गये होते हैं।

Example के लिए [email protected].

Outlook

यह भी एक email service provider है। जिसको Microsoft द्वारा बनाया गया है।

इसका use भी personal और business के लिए किया जाता है।

जिस भी email address का domain name outlook.com होता है,

वह microsoft email service provider द्वारा बनाए गये होते हैं।

Example के लिए [email protected].

Yahoo Mail

यह Google की तरह ज्यादा popular है, पर India में इतना popular नहीं है।

लेकिन यह भी एक email service provider है जो की बलकुल free है।

बहुत से लोग आज भी yahoo mail का use करके सन्देश को एक दूसरे के साथ साँझा करते हैं।

जिस भी email address का domain name yahoo.com होता है,

वह yahoo email service provider द्वारा बनाए गये होते हैं।

Example के लिए [email protected].

Zahoo Mail

Zahoo Mail का use भी email id बनाने के लिए किया जाता है। लेकिन यह इतना popular नहीं है।

Rediffmail

यह भी एक email service provider है। लेकिन google और yahoo की तरह प्रसिद्ध नहीं है।

Email के नुकसान | Limitation of Email in Hindi

हमने email address kya hota hai और भी बहुत कुछ email के बारे में जान लिया है।

अब हमं email के कुछ नुकसान यानि limitation of email के बारे में भी जान लेते हैं।

Internet पर depend

यदि आप email services का use करना चाहते हो internet का connection या phone में data pack होना बहुत ही आवश्यक है।

इसके बिना email का use करना असंभव है।

Technology का पता होना

अगर आपको email का use करना है तो computer या mobile के बारे में basic जानकारी होना जरूरी है।

साथ ही साथ email को कैसे use करते हैं का पता होना जरूरी है।

तभी आप computer या mobile के जरिये email को send कर सकते हैं।

File का size

Email के जरिये आप एक limit की file size ही भेज सकते हो।

यदि आपकी file का size बड़ा है तो उसे email के जरिये नहीं भेजा जा सकता है।

Email Spam

अब सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए की spam email kya hota hai?

Spam email एक तरह से अनचाहे messages होते हैं।

जिन्हें junk email भी कहा जाता है। Email का सबसे बड़ा नुकसान spam email का ही है।

Email Id kaise banate hain?

आपने अभी तक email kya hota hai? Email Address kya hota hai? Email address ka format क्या होता है।

और email के फ़ायदा kya hota hai और History और email के नुकसान लगभग सब कुछ जान चुके हैं।

अब सबसे important point आता है की आखिर email id kaise banate hain?

आपकी जानकारी के लिए बता दू की आप computer या Mobile दोनों से email address बना सकते हो।

लेकिन सबसे पहले बात कर लेते हैं की Computer से email id kaise banaye?

Computer से Email id kaise banaye

अब आपको यह step follow करने हैं जो अभी हमं बताने वाले है:

STEP 1: Open Google Crome

सबसे पहले आपको अपना laptop on करना है।

उसके बाद google crome को open कर लेना है। उसका icon जैसा फोटो में है वैसा दिखता है।

Email address kya hota hai

STEP 2: Google में Gmail

Google crome को open करने के बाद आपको google में जाकर gmail type करना है।

अब आपको google में दिखा रहे पहले link पर click करना है।

यदि आप gmail.com लिख देते हो तो आप direct भी gmail पर जा सकते हो।

Step 3: Create an account पर click

अब जब official gmail website खुलेगी तो जैसी image में दिख रही है वैसी ही दिखेगी।

email id kaise create an account banaya

आपको अब left side में blue और white color का button दिख रहा होगा।

जिसमें Create an account लिखा है, उस पर click कर लेना है।

यदि आपके पास पहले से ही email id है तो sign in पर click करें।

वहाँ पर आप अपना email account और password डाल कर login कर सकते हैं।

Email Address kya hota hai ? Full Guide (2025)

Step 4: अपना नाम लिखें

आपके सामने अब एक नया page खुलेगा। जिसमें आपको अपना First name और Surname डालना है।

उसके बाद next पर click कर देना है।

यह button आपके right side के bottom में स्थित blue color का है।

email address kya hota hai

Step 5: Basic Information

अब आपने अपनी basic information यानि अपनी date of birth डाल देनी है।

Information डालने के बाद आपको next पर click कर देना है।

select your email address

Step 6: Select your Email Id

अब आपको कोइ भी email id बनानी है। बस शर्त इतनी है की वह available होनी चाहिए।

अब select करने के बाद आपको next पर click कर देना है।

email id kaise banate hain with strong password

Step 7: Create a strong password

अब आपको एक strong password create करना है।

अब आपके मन सवाल आता होगा की strong password kya hota hai?

आपकी information के लिए बतादू strong password वह होता है जिसमें characters(A to Z) से लेकर numeric number(0 से 9) और symbols(@#$%) से मिलकर strong password का निर्माण होता है।

अब select करने के बाद आपको next पर click कर देना है।

enter phone number

Step 8: Enter your Phone Number

आपके सामने एक नया page open होगा।

आपको अब अपना फ़ोन number डालना है।

जिस phone number से आप आपना email address बनाने कहते हैं वह फ़ोन number enter करें।

और next button पर click करें।

Email Address kya hota hai ? Full Guide (2025)

Step 9: OTP लिखें और Verify पर Click

आपने जो mobile number लिखा होगा उसमें आपको google verification code आया होगा।

उस otp को आपने लिखना है और next button पर click करना हैं।

add recovery email address kya hota hai

Step 10: Recovery mail

अब आपके सामने एक नया page open होता है।

जिसमें लिखा है Add Recovery Mail। इसका मतलब यह है की यदि आप email का password भूल जाते हो तब यह काम आता है।

लेकिन घबराने की बात नहीं है यदि आपका पहला email address है तो आप अपने mobile के जरिये भी password की recovery कर सकते हो।

यदि आपके पास recovery mail है तो field में डाल दें और Next button पर click करें।

अगर नहीं है तो skip button पर click करें।

Email address kya hota hai

Step 11: आपके Number का use

यहां पर आपको बताया जा रहा है की आपके number का use भविष्य में क्या किया जाएगा।

आपको simple Yes I’m in button पर click करना है या skip पर भी click कर सकते हो।

Email Address kya hota hai ? Full Guide (2025)

Step 12: Review your Account

आपके सामने एक नया page show होगा जिसमें की आपको अपना account check करना है की जो भी आपने select किया वह सही है।

यदि सही है तो Next button पर click कर देना है।

Email Address kya hota hai ? Full Guide (2025)

Step 13: Privacy and Terms को पढ़े और I agree पर click

आपको simple I agree पर click करना है।

इसमें आपको google के सभी नियमों के बारे में बताया गया है।

email id kaise banate hain | Email Address kya hota hai

Step 14: Gmail का Dashboard दिखेगा

इतना सब करने के बाद आपको Gmail का dashboard दिखेगा।

इसी dashboard के जरिये आपको जो भी email send करेगा वो दिख जाएगा।

Gmail में मोजूद सभी option आपको दिख जाएगें।

Email id बन गई

यदि आपने हमारे द्वारा बताये गये steps को follow किया है तो congratulations आपका email id बनकर तेयार हो गया है।

अब आप किसी को भी यानिकी अपने friends या किसी भी company को email भेज सकते है।

email kaise bhejte hain के बारे में हमं आगे पढने वाले हैं।

Mobile se Email id kaise banaye

यदि आपको Email Id Kaise Banaya Jata Hai phone से तो आपको नीचे दिए गये कुछ steps को follow करना होगा।

Step 1: Open Gmail App

सबसे पहले अपने phone में Gmail App को open कर लें।

Step 2: Click on Create account

अब आपको Create account पर click करना है।

ऐसा करने के बाद आपके पास नया page खुलेगा।

Step 3: First and last name

जिसमें आपको अपना First name और Surname डालना है।

उसके बाद next पर click कर देना है।

Step 4: DOD और Gender

आपको अब dob(date of birth) और gender को select करना होगा।

उसके बाद next पर click करें।

Step 5: Unique Email id

आपनी एक email id चुनें यह email id unique होनी चाहिए।

उसके बाद next पर click करें।

Step 6: Email id ka password

अब आपके सामनें एक नया page open होगा। उसमें आपको अपनी email id का password रखना होगा।

Password रखने के बाद आपको next button पर click करना है।

Step 7: Enter Phone Number

आपको अब अपना फ़ोन number डालना है।

जिस phone number से आप आपना email address बनाने चाहते हैं वह फ़ोन number enter करें।

और next button पर click करें।

Step 8: Google verification code

आपने जो mobile number लिखा होगा उसमें आपको google verification code आया होगा।

उस otp को आपने लिखना है और next button पर click करना हैं।

Step 9: Add Recovery Mail

अब आपके सामने एक नया page open होता है।

जिसमें लिखा है Add Recovery Mail। इसका मतलब यह है की यदि आप email का password भूल जाते हो तब यह काम आता है।

लेकिन घबराने की बात नहीं है यदि आपका पहला email address है तो आप अपने mobile के जरिये भी password की recovery कर सकते हो।

यदि आपके पास recovery mail है तो field में डाल दें और Next button पर click करें।

अगर नहीं है तो skip button पर click करें।

Step 10: Number का use

अब आपके सामने एक नया page open होगा, जिसमें लिखा होगा की इस gmail के साथ अन्य google के product use करने हैं या नहीं।

यदि आपने google की बाकि service use करनी हैं तो Yes I’m in पर click करें और अगर नहीं करना चाहते है तो “Skip” पर click करें।

Step 11: Privacy and Terms

आपके सामने नया page open होगा। जिसमें Google की तरफ से कुछ Privacy and Terms लिखीं होगीं।

आपको इन privacy और Terms को पढ़ लेना है और पढने के बाद “I Agree” पर click कर देना है।

Step 12: All done Gmail account create successfully

आपका Gmail Account बनकर तैयार हो गया है और अब आप gmail के जरिये email send या receive कर सकते हो।

Email में दिए Options का मतलब

अब आपकी email id बन कर तैयार हो गई है। लेकिन जब आप email को open करते हो तो left side में बहुत से option दिखाई देता है।

इन सभी options के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।

यदि आप भी इन सभी options के बारे में जानना चाहते हो तो इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

email me profile option | Email Address kya hota hai

1. Profile

वैसे तो Gmail open करते ही आपको बहुत से option दिख जाते है।

उन्ही में से एक option है profile का जो की gmail open करने के बाद आपकी computer screen के top right में है।

जिसे profile icon या profile section के नाम से जाना जाता है।

इस icon पर click करके आप अपनी दूसरी email id को select कर सकते हो।

इसका simple सा मतलब है की यदि आपके पास दो या दो से अधिक email id हैं तो आपको आपके profile section में show हो जाएगीं।

लेकिन वह तभी show होगीं जब आपने दूसरी email id को अपने mobile या computer में login किया होगा।

Profile sectionपर click करके आप बड़ी ही आसानी से account को switch कर सकते हो।

Email id kaise banaye

2. Compose

आपको gmail में compose का option मिल जाता है।

यह option screen के सबसे top right corner पर मिल जाएगा।

जिसके जरिये आप आपनी email id से किसी को भी email send कर सकते हो।

आपको सिर्फ compose पर click करना है और आपके सामने एक portal खुल जाएगा।

उस portal आपके पास कई तरह के option show होगे जैसे की To, Subject और email लिखने का space साथ ही साथ send करने का option भी मिल जाएगा।

3. Inbox

यदि कोइ भी आपको email करता है तो वह सभी email inbox में show होते हैं।

यदि किसी ने भी आपको email किया हो तो वह inbox में दिख जाएगा।

4. Starred

अब मानलीजिये आपके पास दिन के ढेरों email आते हैं। उन में से कुछ email important है।

अब ऐसे में inbox में जो important email हैं, वह नीचे चले जाते हैं।

और उन्हें search करना बहुत मुश्किल हो जाता है। तो इस परिस्थिति में काम आता है Starred.

इसका basically काम होता है आपके important mail को एक special status प्रदान करना।

इसको एक उद्धरण ससे समझ लेते हैं , जैसे की मानलीजिये आपके पास कोई company से email आया,

और यह email बहुत ही important है तो ऐसे में आप starred का use करके उसे special status प्रदान कर सकते हैं।

जिसके कारण email को search करने की आवश्कता नहीं पड़ेगी।

आपको प्राप्त हुए email पर start का symbol दिख जाएगा। आपने उस पर click करना है।

अब आप instantly किसी भी email को open कर सकते हो।

5. Sent

यदि आपको यह जानना है की आपने किस-किस को email किया है,

तो आप sent पर click करके अपनी पूरी history को जान सकते हो।

साथ ही साथ आप send किये गये email का status नही जान सकते हो।

6. Drafts

मानलीजिये यदि आप कोई email लिख रहे हैं और वह email बहुत बड़ा है।

ऐसे में उसे पूरा लिखने में बहुत समय लगेगा और आपको बीच में कोइ काम आ गया।

और आपको computer बंद करना पड़ा तो जितना आपने mail या message लिखा है उसे drafts के जरिये save करके रख सकते हो।

7. Important

इस option के जरिये आप किसी भी mail को important email बना सकते हो।

इसे उधारण के जरिये समझ लेते हैं, मानलीजिये आप किसी client के लिए काम कर रहे हो।

या फिर कोइ ऐसा व्यक्ति है जिसका email bhut ज्यादा important है तो उसके email id को important email id घोषित कर सकते हो।

इस से यह फाईदा होगा की जब भी वह व्यक्ति आपको email send करेगा को वह inbox में ना आकर important वाले option में आएगा।

8. Chats

आप अपने email account के जरिये chat भी कर सकते हो।

यानिकी आप email id का use chats के लिए भी कर सकते हो।

किसी समय में email का use केवल email send करने और images को send करने के लिए किया जाता था।

लेकिन समय के साथ-साथ email ने बहुत से बदलाव और नये-नये features add किए। उन्हीं में से एक chats भी है।

आप chats वाले option पर click करके आप जिस भी व्यक्ति के साथ बात करना चाहते हो आसानी से कर सकते हो।

9. All Mail

जब आप All Mail पर click करते हो तो इसमें सभी प्रकार के email देखने को मिलते हैं।

हमें promotional email email के साथ साथ बाकि email भी देखने को मिलते हैं।

अब आप सोच रहे होगें की promotional email kya hote hain?

तो आपकी जानकारी के लिए बता दू की आज-कल email को use advertisement के लिए भी किया जाता है।

और जितने भी advertisement वाले email होते हैं वह “All Mail” में आते हैं।

यदि आप “All Mail” पर click करते हो तो खुद देख सकते हो।

10. Spam

जैसे-जैसे email की पहुच बढ़ी तो spam email भी आना शरू हो गये।

वैसे तो google अपने users को best platform और internet security provide करवाने में कौई कसर नहीं छोड़ता है।

इसके लिए google ने best option users को provide करवाए हैं।

“Spam” section में हमें सभी प्रकार के spamming email देखने को मिल जाते है।

Google को जब लगता है की यह authorized email नहीं है तो उस ईमेल को automatically “Spam” section में डाल देता है।

ऐसा होने पर आपकी email की security बढ़ जाती है। और कीई नही email direct inbox में नहीं आता है।

कई बार bussiness mail भी हमारे “Spam” section में देखने को मिलते हैं।

Conclusion

इस लेख में आपने पढ़ा की Email kya hota hai, Email Address kya hota hai और email id kaise banate hain, इसका इतिहास यह सब जानकारी विस्तार से प्रदान की गई हैं।

मुझे पूरी उम्मीद है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें और यदि आपका कोइ सवाल है तो हमं से कमेंट बॉक्स में जरुर पूछें।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment