आज हमं जानने वाले हैं की Pan Card kya hota hai? Pan Card kaisa dikhta hai? और इससे जुडी सारी जानकारियों के बारे में बात करने वाले हैं।
नमस्कार दोस्तों, Hindi ka bazaar में आपका स्वागत है। Pan card का इस्तेमाल बहुत से कार्यों के लिए किया जाता है।
उदाहरण के लिए यदि आपको बैंक account खोलना हो, income टैक्स return भरना हो या आपको निवेश करना हो इन सब कामों के लिए Pan card का होना आवश्यक है।
हर देश के नागरिकों के पास अपना-अपना पहचान पत्र होता है। जिसके जरिये यह पता लगाया जाता है की वह किस देश का नागरिक है।
ठीक उसी प्रकार से हमारे देश के नागरिकों के पास भी अलग-अलग पहचान पत्र मोजूद हैं। जिन्हें हमं Aadhar card, Voter ID, और Driving license के नाम से जानते हैं।
लेकिन ऐसी स्थिति में लोगों को Pan Card kya hota hai पता नहीं रहता है।
आज हमं बिकुल आसान भाषा में जानने की कोशिश करेंगे की Pan card kaisa hota hai, Pan Card क्यों जरूरी है? और Pan Card को कैसे apply या बनवाया जा सकता है?
आप इस post को पूरा पढ़ें ताकि Pan card के बारे में आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।
तो चलिए बिना किसी देरी से शरू करते हैं।
PAN Card kya hota hai? What is PAN card in Hindi?
PAN card की full form Permanent Account Number होती है। यह एक unique तरह का account number होता है।
जिसके जरिये financial लेन-देन के लिए बहुत जरूरी माना जाता है। यानिकी इसका इस्तेमाल financial लेन-देन के लिए किया जाता है।
इस unique card में 10 alphabetic character होते हैं और यह आयकर बिभाग द्वारा प्रदान किया जाता है।
Income Tax Department और Central Board For Direct Taxes की देख-रेख में PAN card Income Tax Act, 1961 के तहत laminated card के रूप में बनाया जाता है।
यदि आपको अपनी आमदनी से income tax देना हो तो PAN card का होना बहुत जरूरी है।
इस card में account holder की सारी financial details मोजूद रहती हैं। साथ ही साथ यह financial transaction के लिए इसका account number भी जरूरी होता है।
जैसे की आपको यदि अपनी salary लेनी हो जिसपर tax लगता हो या bank में जाकर bank account खुलवाना हो और यहां तक की यदि आपने गहनें खरीदने या बेचने हों तब भी PAN card की आवश्यकता होती है।
यानिकी इस card के बिना आप कोइ भी finance से जुड़े काम नहीं कर सकते हो।
नोटबंदी के बाद से ही सभी खाता धारकों को Aadhar card के साथ PAN card को लिंक करवाने के आदेश जारी कर दिया था।
यह आदेश रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा भारत सरकार के गवर्नर के कहने पर जारी किया गया था।
आप इन Post को भी पढ़ सकते हो।
- WhatsApp kaise banate hain? [with Video] download 2023
- Airtel ka Number kaise nikale? जानें best तरीके[with Video] 2023
- Fastag kya hai? Fastag meaning in Hindi| Full जानकारी (2023)
- UPI ID kya hoti hai? UPI id kaise banaye? (2023)
PAN card kaisa hota hai?
PAN card का size आपके Credit card और Debit card के जितना ही होता है।
इस card में आपकी पूरी details जैसे की आपका नाम, आपके जन्म की तिथि, आपकी passport size photo, और आपके PAN card का account number रहता है।
साथ ही साथ आपके signature भी PAN card में रहते हैं।
इतनी सारी detail होने का कारण PAN card को as a identity proof भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस card के जरिये भारत सरकार आपके द्वारा भरे गये income tax के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकती है।
PAN card में आपका address नहीं होता है जिसके कारण इसे address proof के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
PAN card ko Hindi me kya कहते हैं?
हिंदी में PAN card को स्थाई खाता संख्या कहा जाता है। और english में इसे Permanent Account Number कहा जाता है।
आपको हमारी post PAN card kya hota hai, PAN card in Hindi, और PAN card kaisa dikhta hai कैसी लगी हमें comment करके जरुर बताएं।
PAN card में मोजूद 10 character के account number का क्या मतलब होता है?
जैसा की आपको पहले ही पता है की PAN card में 10 character का एक account number प्राप्त होता है।
जो बिलकुल unique होता है। इसी account number के जरिये आपकी सारी detail भारत सरकार को प्राप्त होती है।
यह देखने में कुछ इस प्रकार का होता है, जैसे की ABCCH0001Q की तरह होता है।
इन सभी अंकों का कुछ ना कुछ मतलब होता है। जिसमें किसी व्यक्ति विशेष के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त हो सकती है।
हर किसी PAN card में पहले 5 अक्षर alphabetical होते हैं। उसके बाद 4 digit का number होता है और last में भी एक alphabetical अक्षर होता है।
तो कुछ इस प्रकार से आपका PAN card का account number बन कर तैयार होता है।
चलिए अब हमं detail में जान लेते हैं की इन सब characters का क्या मतलब होता है?
- पहले तीन alphabets एक random alphabetical series के होते हैं। इसका मतलब यह हुआ की पहले तीन alphabets A से लेकर Z तक कुछ भी हो सकते हैं। जैसे की AVX और PQW की तरह कोइ भी अक्षर से मिलकर बन सकता है।
- PAN card में चोथे alphabet का बहुत ज्यादा महत्व है। वह कई person है या कोइ company या कुछ और है यह सब कुछ 4th letter पर depend करता है।
बहुत से PAN card में आपको P लिखा दिख जाएगा, जिसका मतलब होता है की यह card किसी व्यक्ति यानिकी person को represent कर रहा है।
कुछ और भी alphabets हैं जो चोथे alphabet को represent करते हैं, उनकी list इस प्रकार है:
- A alphabet का मतलब Association of persons होता है।
- B alphabet का मतलब Body of individuals होता है।
- C alphabet, Company को represent करता है।
- F alphabet का मतलब Firm को represent करना होता है।
- G alphabets का मतलब Government को represent करता है।
- H alphabet, Hindu Undivided Family को represent करता है।
- L alphabet का मतलब Local Authority को represent करता है।
- J alphabet, Artificial Juridical Person को represent करता है।
- अगर कोइ Trust है को उसे T द्वारा denote किया जाता है।
PAN card में पांचवां alphabet किसी भी व्यक्ति के surname या last name पर आधारित होता है।
मानलीजिये यदि किसी का नाम Rohit Sharma है तो उसके PAN card का पांचवां alphabet दो तरह के हो सकते हैं।
अगर वह surname से लिया होगा तो R होगा और यदि वह last-name से लिया होगा तो S alphabet हो सकता है।
वहीं अगर PAN card किसी company या organization, Trust और Government का हुआ तो उनके नाम का पहला letter पाचवें alphabet पर होगा।
- अब 6 से लेकर 9 अक्षर एक numerical digits होते हैं। जिसमें चार random numbers होते हैं। उदाहरण के लिए 2211 या 4356 कुछ इस प्रकार के number होते हैं।
- last अक्षर एक alphabet होता है। जिसे बाकि के 9 characters के जरिये एक formula तैयार किया जाता है और फिर 10 अक्षर decide किया जाता है।
तो कुछ इस प्रकार से PAN card में 10 character के account number का मतलब पता चल गया होगा।
अब आपको PAN card kya hota hai, PAN card in Hindi , PAN card kaisa dikhta hai और PAN card में account number कैसे बनता है, सब जानकारी आपको प्राप्त हो गई होगी।
इतना जरूरी क्यों है PAN card ?
PAN card बनाना बहुत ज्यादा जरूरी है, इसके नम्नलिखित कारण है जो नीचे दिए गये हैं।
- आपने अक्सर सुना होगा की tax चोरी के मामले में police ने किसी शक्श या व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। तो income tax गडबडी से बचने के लिए भी PAN card का इस्तेमाल किया जाता है।
- PAN card का use आप identity proof के लिए भी कर सकते हो। क्यूंकि इसमें आपकी photo, आपका नाम, DOB और signature भी होते है।
- आज के समय में PAN card के जरिये ही आप बैंक में जाकर account खुलवा सकते हो।
- Tax भरने के लिए भी PAN card का use किया जाता है। यदि आपके पास PAN card नहीं है तो आपको tax ज्यादा pay करना पड़ सकता है।
- Income tax deparment आपके हर transaction पर PAN card के account number के जरिये नजर रखते हैं। ताकि कोइ भी व्यक्ति tax की चोरी ना कर सके।
- PAN card के जरिये आप ना केवल tax भर सकते हो बल्कि अगर आपको ज्यादा रूपये की transiction एक बारी में करनी हो तब भी इसकी जरूरत पडती है।
- अगर आप कोइ job कर रहे हो तब भी आपको income tax भरने के लिए इसकी आवश्यकता होती है। क्युकी tax भरने में आसानी होती है।
- आप अगर share market में अपना पैसा लगाना चाहते हो तब भी PAN card की आवश्यकता होती है।
- यहां तक की अगर आपको अपनी property खरीदनी या बेचनी हो तब भी PAN card की जरूरत पड़ने वाली है।
- यदि आपने नई गाड़ी या पुरानी गाड़ी खरीदनी हो तो इसके लिए भी PAN card की आवश्यकता होती है।
- यदि आपको debit card या Credit card खरीदना हो तब भी PAN card की जरूरत होती है।
- अगर आपको टेलीफ़ोन का नया connection लगवाना हो तब जरूरत होती है।
PAN card कैसे बनाएं?
पहले के समय में PAN card in Hindi को बनाना बहुत ज्यादा मुश्किल भरा काम होता था।
और सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही PAN card को apply कर सकते थे। लेकिन आज के समय में कोइ भी आदमी और संस्था सरकारी हो या प्राइवेट apply कर सकते हैं।
यहां तक की वेदेशी नागरिक या NRI भी PAN card in Hindi को को apply कर सकते हैं।
इसको apply करना बहुत ही आसान है। आप online या offline दोनों में से किसी एक तरीके से apply कर सकते हो।
आप अपनी सुविधां के आनुसार कोइ भी एक तरीका select कर सकते हो।
PAN card को Online apply कैसे करें?
- PAN card को online apply करने के लिए income tax department की official website में जाकर login करना होगा।
- आप इस वेबसाइट में जा सकते हो, incometaxindia.gov.in और यहां पर जाकर form fill कर सकते हो।
- आप जब इस website में जाओगे तो हो सकता है की आपको PAN card का form fill करने में problem हो। क्यूंकि इतने सारे option को देख कर आप confuse हो सकते हो।
- और आपको option ढूढने में परेशानी हो सकती है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बतादूँ की आपको website के home page में जाकर सबसे bottom में important links लिखा होगा। उसी के नीचे आपको Apply for PAN दिख जाएगा। वहाँ पर आपको click कर देना है।
- आप जैसे ही Apply for PAN पर click करोगे तो आपके सामने एक नया page open हो जाएगा।
- जिसमें आपको दो तरह के link दिख जाएगें। इसमें से किसी भी link को click करके आप बड़ी ही आसानी से PAN card apply कर सकते हो।
- इसको बनाने के लिए 93 रूपये लगते हैं और अगर GST लगा दिया जाए तो 110 रूपये लगते हैं।
- आप यदि PAN card को online apply कर रहे हो तो net-banking के जरिये इसका भुगतान कर सकते हो।
- PAN card को apply करने के बाद आपको एक unique number दिया जाएगा, जिसके जरिये आप यह पता कर सकते हो की आपके PAN card का क्या status है। और वह कितने दिनों के अंदर पंहुच जाएगा।
- वैसे तो और भी बहुत सी websites हैं, जिसके जरिये आप PAN card को apply कर सकते हो। लेकिन वह इस service के लिए extra charge भी लेती हैं।
PAN card को offline कैसे apply करें?
यदि आपको PAN card को offline apply करना चाहते हो तो इसके लिए आप अपने नजदीकी लोंक मित्र केंद्र में जाकर सम्पर्क कर सकते हो।
यदि आप PAN center में जाकर PAN card बनाते हो तो आपसे extra charge भी लिया जा सकता है।
तो कुछ इस प्रकार से आप PAN card in Hindi को online या offline apply करके बनवा सकते हो।
अब यह आपको decide करना है की आप online PAN card बनाना चाहते हो या offline बनाना चाहते हो।
PAN card को बनाने के लिए कौन-कौन से documents की आवश्कता होती है?
यदि आप PAN card बनवाना चाहते हो तो आपको पता होना बहुत जरूरी है की कौन से documents की जरूरत होती है।
तो चलिए जान लेते हैं की PAN card बनाने के लिए किन documents की जरूरत पडती है।
Birth Certificate:
सबसे पहला document Birth certificate है। जिसे जन्म प्रमाण पत्र भी कहा जाता है।
यह प्रमाण पत्र व्यक्ति के जन्म के बारे में बताता है की वह कब पैदा हुआ था। इसके लिए आप नीचे दिए गये किसी भी एक दस्ताबेज का इस्तेमाल कर सकते हो।
- Aadhar card
- Driving license
- Matriculation certificate
- Passport
- Voter ID card
Identity proof:
दूसरा document identity proof है। जिसे हमं पहचान प्रमाण पत्र कहते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गये किसी भी एक दस्ताबेज का इस्तेमाल कर सकते हो।
- Aadhar card
- Voter ID card
- Passport
- Driving license
- Ration Card
Latest Photo का उपयोग:
आपकी जानकारी के लिए बतादूँ की PAN card को apply करने के लिए 2 passport size photo की भी आवश्कता होती है।
इस बात का ध्यान रखें की यह photograph आपके latest हो। इसके लिए आप पुराने photograph का use ना करें।
Address proof:
अब बारी आती हैं address proof की, तो इसके लिया आप नीचे दिए गये किसी भी एक documents का इस्तेमाल कर सकते हो।
- Aadhar card
- Voter ID card
- Passport
- Driving license
- Ration Card
PAN card को aadhar card से जोड़ने की प्रक्रिया भी शरू हो गई है। और आने वाले समय में PAN card को सभी व्यक्तियों के लिए अनिवार्य कर दिया जाएगा।
अगर आपके पास PAN card in hindi नहीं है तो अभी जाकर apply कर सकते हो।
तो यहां तक हमें जाना की PAN card kya hota hai, PAN card kaisa dikhta hain, PAN card kaisa hota hai, PAN card को बनाने के लिए क्या-क्या documents चाहिए, आपको यह post कैसी लग रहीं है हमें comment करके जरुर बताएं।
PAN card हमारे किस काम आता है?
- PAN card के जरिये आप ना केवल tax भर सकते हो बल्कि अगर आपको ज्यादा रूपये की transiction एक बारी में करनी हो तब भी इसकी जरूरत पडती है।
- यदि आपको किसी bank में account खुलवाना हो तब भी PAN card का इस्तेमाल किया जाता है। इसके बिना bank का खाता नहीं खुल सकता है।
- पहचान पत्र का काम भी PAN card के जरिये किया जा सकता है।
- अगर आप कोइ job कर रहे हो तब भी आपको income tax भरने के लिए इसकी आवश्यकता होती है। क्युकी tax भरने में आसानी होती है।
- यदि किसी व्यक्ति के bank खाते अलग-अलग बैंक में हैं तब भी वह ऐसा बलकुल ना सोचे की पर टैक्स चोरी कर सकता है। क्युकी सभी बैंक account PAN card से link होते हैं।
FAQ PAN card kya hota hai
अब हमं कुछ frequently asked questions के बारे में देख लेते हैं।
क्या हमें एक दिन में PAN card मिल सकता है?
नहीं, आपको PAN card प्राप्त करने के लिए 45 दिन तक का समय लग सकता है।
PAN card बनवाने में कितना खर्चा आता है?
इसको बनाने के लिए 93 रूपये लगते हैं और अगर GST लगा दिया जाए तो 110 रूपये लगते हैं।
आप यदि PAN card को online apply कर रहे हो तो net-banking के जरिये इसका भुगतान कर सकते हो।
क्या मैं मोबाइल नंबर से PAN card स्टेटस चेक कर सकता हूं?
हाँ, आप mobile number के जरिये भी PAN card का status check कर सकते हो।
इसके लिए आपको इस number 020-27218080 पर call करके, जब आपसे application या एकनॉलेजमेंट number पूछा जाएगा तब आपने डालना है।
और आपको PAN card का status पता चल जाएगा।
SMS के जरिये PAN card स्टेटस चेक कर सकता हूं?
आप SMS के जरिये भी PAN card का स्टेटस check कर सकते हो। इसके लिए आपको “NSDLPAN” लिखने के बाद 15 अंक का application या एकनॉलेजमेंट number लिख कर “57575” पर send करना होगा।
क्या पैन कार्ड बनाना जरूरी है?
हर बड़ी transiction के लिए भारत सरकार ने PAN card को अनिवार्य कर दिया है। इसका मतलब यह हुआ की जब भी आप बड़ी transiction करोगे तो PAN card का होना जरूरी है।
PAN card निकालने के लिए क्या क्या लगता है?
PAN card को बनाने के लिए निम्नलिखित चीजें होना आवश्यक है।
- Aadhar card
- Voter ID card
- Passport
- Driving license
- Ration Card
- 2 passport size photo
PAN card बनाने की उम्र कितनी होनी चाहिए?
यदि आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे उपर हो चुकी है तब आप PAN card के लिए apply कर सकते हो।
वहीं यदि आप नाबालिक हो तब भी आप PAN card बनवा सकते हो बस शर्त इतनी है की आवेदन उनके माता-पिता के माध्यम से किया जाना चाहिए।
बिना PAN card के हमं कितना पैसा निकाल सकते हैं?
यदि आपके पास PAN card नहीं है तो आप 2.5 लाख से उपर का लेन-देन नहीं कर सकते हो।
2.5 लाख से उपर का लेन-देन करने के लिए PAN card का होना जरूरी है।
representative assessee meaning in pan card in hindi
इसका मतलब यह हुआ की जो बच्चे 18 साल से कम उम्र के हैं, तो PAN card उनके अविभावक और माता-पिता द्वारा ही भरा जा सकता है। यहां पर representative assessee meaning उनके अविभावक और माता-पिता से है।
यानिकी बच्चों के अविभावक(guardian) और माता-पिता को ही representative assessee कहा जाता है।
what is consent message in pan card in hindi?
जब कभी भी आप online PAN card के लिए apply करते हो तो कई बार consent message आपके सामने show होने लगता है।
इसका मतलब यह होता है की आपने जो details form में भरी हैं वह आपके Aadhar card के साथ match नहीं कर रहीं हैं।
निष्कर्ष
इस post में हमनें जाना की Pan Card kya hota hai, Pan Card kaisa dikhta hai, What is PAN card in Hindi, और PAN card kaisa hota hai इन सब के बारे में आज हमने जाना।
आपको यह post कैसी लगी हमें comment करके जरुर बताएं। आशा करता हूँ की आपको हमारे द्वारा लिखी हुई post समझ में आई होगी।
इस post को पढने की लिए आपका बहुत-बहुत धन्यबाद। आपका समय शुभ रहे। जय हिन्द जय भारत!!