UPI ID kya hoti hai? UPI id kaise banaye? (2024)

आज हमं जानने वाले हैं की UPI ID kya hoti hai? UPI ID kaise banaye? और UPI ID की पूरी जानकारी जानकारी आपको इस post में प्राप्त हो जाएगी।

यदि आप internet का use करते हैं तो कभी ना कभी तो UPI ID का नाम जरुर सुना होगा।

UPI ID एक unique address होता है, जिसके जरिये Unified Payment Interface में identify किया जाता है।

यदि आपके पास smartphone हैं और आप online payment करना चाहते हो तो आपको UPI ID की जरूरत पड़ने वाली हैं।

मानलीजिये अगर आप किसी भी प्रकार की payment app जैसे की Google Pay, Amazon Pay, और Paytm आदि का प्रयोग करना चाहते हो या कर रहे हो तो यह post आपके लिए ही है।

आज के समय में पैसे को transfer करना बहुत आसान हो गया है।

इसका पूरा श्रेय भारत सरकार को जाता है। जिन्होंने cashless अर्थव्यवस्था यानि cashless economy को बढ़ाने के लिए Digital Payment System पर जोर दिया है।

चलिए अब विस्तार से जान लेते हैं की UPI ID ka matlab kya hota hai? आप इस post को पूरा पढ़ें ताकि UPI ID और UPI के बारे में पूरी जानकारी हो।

UPI ID kya hoti hai? UPI ID ka matlab kya hota hai?

UPI ID kya hoti hai, जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की UPI क्या होता है?

इसकी full form Unified Payment Interface है। यह एक digital payment system है। जिसे भारत द्वारा बनाया गया है।

UPI को हिंदी में एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस कहा जाता है। इसे NPCI यानिकी National Payments Corporation Of India और RBI द्वारा निर्मित किया गया है। इसे भारत सरकार ने 2016 में introduce किया था।

इसके जरिये आप तुरंत payment कर सकते हो। यानिकी इसके जरिये आप किसी भी व्यक्ति के बैंक खाते में तुरंत पैसा भेज सकते हो। UPI ID को use करना बहुत ही आसान है।

आप घर बेठे ही किसी रिश्तेदार और दोस्तों को bank account में पैसा transfer कर सकते हो। यानिकी आपको पैसा transfer करने के लिए बैंक जाने की आवश्यता नहीं होगी।

इस सेवा का सबसे बड़ा benefit तो यह है की आप साल के 365 दिन और 24/7 बेझिझक use कर सकते हो।

इसके अलावा भी UPI ID के जरिये बहुत से काम कर सकते हो, जैसे की Mobile Recharge, Fastag Recharge, Online Shopping Payment, Electricity Bill Payment, DTH Recharge, Train Ticket, Metro Recharge आदि कर सकते हो।

UPI ID kya hoti hai, इसका एक example देख लेते हैं: UPI ID में आपका नाम या mobile number और बैंक का नाम होता है।

जैसे की 0987654321@oksbi या आपका नाम sunitkumar@ybl इस प्रकार से होता है।

यदि आपको यह post पसंद आ रही हो तो हमें rating जरुर दें।

Quick Review of UPI ID kya hoti hai

UPI ID के प्रमुख बिंदुव्याख्या
UPI की full formUnified Payment Interface
कब लांच हुआ11 April 2016
UPI ID ka kya कार्य होता हैतुरंत payment कर सकते हो
UPI ID को किसने introduce कियाRBI और NPCI ने मिलकर
सुविधाएँbank account में पैसा transfer
Example sunitkumar@ybl

UPI ID ka matlab kya hota hai?

अभी के समय में यदि आपको online bank transaction करनी हो तो UPI से बढिया और कोइ नहीं है।

अब आप सोच रहें होगें की net-banking भी तो online bank transaction के लिए use किया जाता है।

तो आपकी जानकारी के लिए बतादूँ की UPI ID से transaction करना net-banking के मुकाबले बेहद आसान है।

Net banking में आपको username और password डाल कर login करना होता है।

अब यदि आपको पैसे transfer करने हों तो उस व्यक्ति का account number और IFSC code की आवश्कता होती है।

जिसमें बहुत ज्यादा समय लग जाता है। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए UPI ID का introduce किया गया था।

UPI based app में बैंक account की details save रहती हैं। जिसकी वजह से आप direct पैसे transfer कर सकते हो।

UPI ID काम कैसे करती है? इसके बारे में हमं आगे पढने वाले हैं।

UPI ID ka matlab Unified Payment Interface hota hai।

यदि आसान भाषा में कहें तो सभी तरह की payments को एक जगह इकठा करके एक ऐसा interface तैयार किया जिसे UPI ID के नाम से जाना जाता है।

इस technology का विस्तार सबसे ज्यादा Lockdown में हुआ। जब सब लोग घर में रहने को मजबूर थे।

उस समय लोगों ने UPI को चुना और cash less payment option के रूप में use करने लगे।

और किसी को UPI के जरिये पैसे लेने में कोई अपती भी नहीं थी क्युकी यह direct bank to bank पैसे को transfer करता है।

UPI काम कैसे करता है?

इसे समझने के लिए हमें इसकी technology को समझना होगा। यह सब चीजें technical हैं।

फिर भी हमं आपको इसे बलकुल आसान भाषा में समझाने की कोशिश करेंगे।

UPI एक ऐसे system पर आधारित हैं जिसे IMPS यानि Immediate Payment Service कहा जाता है।

आसान भाषा में कहें तो mobile phone के माध्यम से जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी पैसे को transfer करना होता है।

इस तरह की service को हमं हर दिन यानिकी साल के 365 दिन और 24/7 use कर सकते हैं। अगर बैंक में छुटी हो तब भी हमं इस service का use कर सकते हैं।

इस technique को net banking में भी use किया जाता है। लेकिन UPI और net banking में बहुत ज्यादा अंतर हैं।

Net banking और UPI के बीच में क्या अंतर है यह हमं पहले ही पढ़ चुके हैं।

लेकिन में इसमें एक और अंतर बताना चाहता हूँ जो की बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।

आप UPI के जरिये direct UPI ID डाल कर कितने पैसे भेजने हैं वह select करके पैसा भेज सकते हो।

इसमें आपको ना कोइ bank detail डालने की जरूरत होती है और यदि किसी से पैसे लेने हैं को ना बैंक detail देने की।

जिसकी वजह से आपका account किस bank में है या वह किस नाम से register है, इसकी जानकारी नहीं मिलती है।और आप जल्दी और सुरक्षित तरीके से पैसे भेज सकते हैं।

UPI ID की विशेषताएं क्या हैं?

  • आप अपने mobile phone में UPI ID का use करके पैसे transfer कर सकते हो।
  • अलग-अलग बैंक account को एक ही money transfer mobile app द्वारा access कर सकते हो।
  • आपका UPI ID unique होता है। इसका मतलब आपके जैसा UPI ID किसी और का नहीं हो सकता है।
  • यदि आपको किसी से पैसे लेने हैं तो उस व्यक्ति को app के जरिये remember करवा सकते हो।
  • अगर आपको UPI ID के जरिये वित्तीय लेन – देन करना है तो बस UPI PIN याद रखना होता है। जो की 6 अंकों का होता है।
  • UPI ID को याद रखने की आवश्यकता नहीं होती है। यह आपके मोबाइल app में save रहती है।
  • इसके जरिये बड़ी ही आसानी से सिर्फ एक click पर आप money transfer कर सकते हो।
  • UPI के जरिये आप 1 लाख तक एक बारी में transfer कर सकते हो।
  • पैसे transfer करने के लिए bank account या किसी ओर चीज की आवश्यकता नहीं होती है।
  • आप चाहो तो UPI PIN को जब चाहे change कर सकते हो।
  • इस तरह की service को हमं हर दिन यानिकी साल के 365 दिन और 24/7 use कर सकते हैं। अगर बैंक में छुटी हो तब भी हमं इस service का use कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बतादूँ की UPI को अब बहुत से देशों ने अपनाया है। जैसे की फ्रांस, UAE, Saudi Arabia, Sinngapur, Maldives और नेपाल जैसे और भी बहुत से देशों ने अपना लिया है। यानिकी अगर आप इन देशों में रहते हो तो UPI के जरिये अपने घर या दोस्तों को पैसा भेज सकते हो।

UPI ID kaise banaye?

यदि आप UPI ID kaise banaye जानना चाहते हो तो दिए गये steps को जरुर follow करें।

UPI ID को बनाने के लिए सबसे पहले तो आपके पास UPI Mobile app होना जरूरी है।

साथ ही साथ आपका जिस बैंक में खाता है उस खाते के लिए आपको UPI service चालू करवानी होगी।

लेकिन आज-कल लगभग हर खाते के लिए पहले से ही सर्विस चालू ही रहती है।

अगर आपके bank account में यह service bank द्वारा चालू नहीं की गई है तो आप अपने बैंक में जाकर request कर सकते हो। और आपकी यह service चालू हो जाएगी।

UPI ID बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • इसमें सबसे पहले तो आपका bank account होना जरूरी है।
  • उस bank account का credit card या Debit Card होना जरूरी है।
  • आपका mobile number आपके बैंक account से link होना चाहिए।
  • आपके पास एक email address होना जरूरी है।
  • Internet connection होना चाहिए।
  • कोइ भी UPI mobile app होनी चाहिए।

Best UPI Mobile App कौन सी हैं?

वैसे तो मार्किट में बहुत से UPI apps हैं। लेकिन आज हमं सबसे best UPI apps के बारे में जानने वाले हैं।

साथ ही हमं आगे जानेंगे की UPI ID kaise banaye इन apps के जरिये।

Google Pay UPI ID kaise banaye

Google Pay पर नया UPI ID kaise banaye

Google Pay में आप कुछ ही steps में UPI create कर सकते हो। यदि आपको बड़े पैमाने पर जानना है की Google Pay पर account kaise banaye इसके लिए आप इस post को पढ़ सकते हो।

  • सबसे पहले Play Store से Google Pay App download कर लें। इसके लिए आप दिए गये लिंक पर भी click कर सकते हो।
  • इसके बाद Google Pay को open करें और अपना account setup करें।
  • अब आपको अपनी profile पर जाना है। यह आपको app के सबसे उपर right side में दिख जाएगी। उस पर click करना है।
  • आपके सामने अब नया page open होगा जिसमें आपको अपने बारे में कुछ detail मिल रही होगी जैसे की नाम, phone number और आपको set up payment methods भी दिख रहा होगा। उस पर click करके select कर लेना है।
  • अब आपको bank account पर click करना है। इस बात का ध्यान रखें की जिस भी bank account का UPI ID create करना चाहते हैं उसी पर click करें।
  • इतना सब करने के बाद आपको Manage UPI ID पर click करना है।
  • आपके सामने एक नया page open होगा। अब आप जिस भी type की UPI ID बनाना चाहते हो उस पर click करें। यानिकी आपको plus (+) वाले sign पर click करना है।
  • यह सब करने के बाद आपको Select account for Payment में जाकर आप अपनी पसंद की UPI को choose कर सकते हो। और उसके द्वारा payment भी कर सकते हो।

उम्मीद करता हूँ की आपको Google Pay पर नया UPI ID kaise banaye समझ में आ गया होगा।

Google Pay पर UPI ID कैसे देख सकते हैं?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Google Pay app open करना होगा।
  • इसके बाद आपको app के सबसे उपर right side पर click करना होगा।
  • अब आपके सामने आपकी profile open हो जाएगी। इसमें आपको अपना नाम, mobile number और उसके नीचे आपकी UPI ID दिख जाएगी। यह कुछ इस प्रकार amitkumar16@oksbi सी होती हैं।
  • यदि आपको जानना है की आपकी और कौन-कौन सी UPI ID connect हैं तो इसके लिए आपको Set up payment method पर click करना है।
  • अब आपको वह bank account select करना है जिस account के आप UPI ID देखना चाहते हो।
  • इसके बाद आपको Manage UPI IDs को select करना है।
  • आपके सामने वह सब UPI ID open हो जाएगीं जो आपके account के साथ लिंक हैं।

PhonePe पर UPI ID kaise banaye?

यदि आप UPI ID Phonepe के जरिये बनाना चाहते हैं तो दिए गये steps को जरुर follow करें।

  • इसके लिए सबसे पहले तो आपको PhonePe app को download करना होगा। इसके लिए आप दिए गए link को follow कर सकते हो। और उसको open कर लें
  • अब आपको अपना mobile phone enter करना है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें की यह mobile phone आपके bank account से लिंक होना चाहिए।
  • अब जो भी permission app द्वारा मांगी जा रही है उसे allow कर दें।
  • आपके mobile पर अब एक otp प्राप्त होगा उसे otp box में भर दें और verify पर click करें।
  • अब आपका account Phonepe में बन चुका है। आपको अब अपने bank account को Phonepe पर link करवाना होगा।
  • Bank account link करवाने के बाद UPI ID create करनी होगी। इसके लिए आप debit card या credit card का use कर सकते हो।
  • आप जैसे ही debit card या debit card को Phonepe में डालोगे तो आपको UPI ID Phonepe app पर प्राप्त हो जाएगी।
  • अब आप UPI ID के जरिये money transfer और receive कर सकते हो।

आप सिख चुके हो की Phonepe पर UPI ID kaise banaye, उम्मीद करता हूँ की आपको समझ में आ गया होगा।

What’s app पर UPI ID kaise banaye?

What’s app पर अपनी UPI ID को बनाने के लिए आपको नीचे दिए गये process को follow करना होगा।

  • सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone में What’s app को open कर लेना है।
  • अब आपको top-right side में तीन dots दिख जाएगें। वहाँ आपको click करना होगा।
  • Click करने के बाद आपको Payments section में जाना होगा।
  • आप जैसे ही Payments section पर click करोगे तो आपके सामने कई सरे option दिख जाएगे। उन में से आपको नीचे की तरफ Add payment method दिख जाएगा। वहाँ आपको click कर देना है।
  • अब आपको अपने bank account की details डालनी होगी और बताना होगा की आपका account किस bank में है।
  • यह सब करने के बाद आपको अपना phone number verify करवाना होगा। इस बात का ध्यान रखें की जो आपका What’s app number है वह bank account के साथ link होना चाहिए। तभी आप अगले process को follow कर सकते हो।
  • अब आप bank account को What’s से link करवा कर What’s app के जरिये UPI ID बना सकते हो।

आप यहां तक सिख चुके हो की What’s app पर UPI ID kaise banaye, मेने बिकुल आसान भाषा में आपको सिखाने की कोशिस की है। आशा करता हूँ की आपको समझ में आ गया होगा।

UPI ID से सम्बंधित FAQs

आपके द्वारा UPI ID के बारे में पूछे जाने वाले कुछ सवाल इस प्रकार हैं:

UPI ID की full form क्या होती है?

UPI ID की full form Unified Payment Interface होती है।

Short में UPI ID kya hoti hai?

यह एक Payment gateway है। जिसके जरिये real time में fund transfer की सुविधा दी जाती है।

इस system को NPCI और RBI द्वरा बनाया गया है।

UPI PIN क्या होता है?

UPI PIN को UPI Personal Identification Number कहा जाता है। यह आप UPI में जब पहली बार account बनाते हो तब इसको create किया जाता है। यह 4 से 6 अंक तक का हो सकता है।

इसका use तब किया जाता है जब आपको UPI payment को transaction को authorize करना हो।

यदि आपने पहले से ही UPI PIN को किसी दूसरी payment app में create कर रखा है तो आप इसका use किसी भी Payment app में कर सकते हो।

कृपया करके इस बात का ध्यान रखें की UPI PIN किसी से भी share ना करे।

कौन सा UPI App safe है, download करने के लिए?

आपको Google Play store पर बहुत से app मिल जाएँगे। उन में से आप अपने मन मुताबिक कोइ भी app download कर सकते हो।

आपका UPI का लेनदेन fail हो गया है। लेकिन account से पैसे debit हो गये हैं। अब में क्या करूं?

ऐसी situation में घबराने की आवश्कता नहीं है। कभी-कभी server down हो जाता है।

साथ ही साथ ऐसी स्थिति में आपका पैसा 24 घंटे के अंदर-अंदर आपके account में बापित आ जाएगा।

क्या user को अपने ही bank का UPI app download करना जरूरी है?

नहीं, आपको अपने ही बैंक का UPI app download करना जरूरी नहीं है। आप कोइ भी UPI app download कर सकते हैं।

अगर UPI PIN भूल गये हैं, कैसे प्राप्त करें?

यदि आप अपना UPI PIN भूल गये हैं तो आप अपने debit card का use करके एक नया PIN create कर सकते हो।

UPI से एक बार में कितना पैसा भेजा जा सकता है?

आप एक बार में 1 लाख तक का पैसा UPI के जरिये भेज सकते हो।

UPI का लेनदेन में pending show कर रहा है। लेकिन bank account में से पैसा कट गया है। अब क्या करूं?

ऐसे case में आपका payment complete हो चुका है। लेकिन किन्हीं technical कारणों की वजह से आपका Payment दुसरे व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाया है।

इस तरह के case में 48 घंटों में आपका payment दुसरे व्यक्ति तक पहुच जाएगा।

एक से अधिक UPI ID किसी एक bank account के लिए बनाये जा सकते हैं?

इसका जबाब हैं हाँ, आप एक से अधिक UPI ID किसी एक bank account के लिए बना सकते हो।

आप अधिकतम 4 UPI ID बना सकते हो।

VPA का full form क्या होता है?

इसका full form virtual payment address होती है।

UPI ID कैसे पता करें?

इसके लिए आपको अपनी UPI payment add open कर लेनी है। इसके बाद आपको my profile या my account पर जाना है।

यह बहुत सी app में page कर top right corner में icon दिया गया होता है। उस पर click करके आपको UPI ID दिख जाएगी।

Conclusion

इस post में हमने पढ़ा की UPI ID kya hoti hai, UPI ID kaise banaye और UPI ID ka matlab kya hota hai आपको समझ में आ गया होगा।

यह article आपको कैसा लगा, हमें comment करके जरुर बताये। अपने friends और family के साथ जरुर share करें।

ताकि उन्हीं भी इन सब चीजों का knowledge हो। ऐसे ही नई-नई जानकारी को सिखने के लिए Hindi ka Bazaar के साथ जुड़े रहें।

इस article को पढने के लिए आपका बहुत -बहुत धन्यवाद। जय हिन्द जय भारत!!

Sharing Is Caring:

Leave a Comment