Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Referral code kya hota hai – Referral code in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आपका Hindi Ka Bazaar में स्वागत है। आज हमं बात करने वाले हैं की Referral code kya hota hai और referral code kaise banaye के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे।

साथ में जानेगें की referral code se paise kaise kamaye, referral code meaning in hindi क्या होता है।

Referral code से सम्बंधित जो भी आपका सवाल है वह इस post को पढने के बाद नहीं रहेगा।

आप इस article को पूरा पढ़ें ताकि आपको referral code kya hota hai और उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।

आपका ज्यादा समय खराब ना करते हुए शरू करते है:

Referral code kya hota hai

आज की इस online दुनिया में बहुत सी apps और websites referral code का इस्तेमाल करती है।

यह एक unique code होता है, जो apps या website में पाया जाता है।

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा की referral code क्यों use किया जाता है?

यह tracking device की तरह ही काम करता है। जिसे tracking code भी कहाँ जाता है।

इसको आसानी से समझने के लिए एक example देख लेते हैं।

मानलीजिये आपके पास Google Pay app में account है।

अब आप चाहते हो की कुछ और लोगों को invite करना।

मानलीजिये आपने 50 लोगों के साथ Google Pay को share किया और उनसे कहाँ की आप मेरे इस link से Google pay को install कीजिये।

अब उन में से कितने लोगों ने आपके द्वारा share किये गये link से app को install किया है और उसमें account create किया है,

इन सब का पता लगाने के लिए Google Pay हर user को एक unique code provide करता है।

इसी को हमं referral code कहते हैं।

यह referral code हर एक user का अलग-अलग होता है।

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा की referral code को share करके क्या मिलता है?

तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की referral code को share करके पैसे कमा सकते हो।

यदि जानना चाहते हो कैसे को article को पढ़ते रहें।

Referral code meaning in Hindi

जब आप Google पर type करोगे की referral code meaning in hindi तो उसमें referral code को हिंदी में रेफरल कोड ही कहा जाता है।

यदि बात करें की referral code का इस्तेमाल companies क्यों करती हैं?

हर company चाहती है की उसके द्वारा बनाया गया product जैसे की app, website, software ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचे।

यदि आपको affiliate marketing का पता है तो आप कुछ उससे relate कर पा रहें होंगे।

कुछ वैसे ही referral code भी काम करता है।

Company इस technique के जरिये ज्यादा मुनाफा कमा सके।

जो भी व्यक्ति referral code के जरिये website या app को promote करता है तो उसे company के जरिये commission प्राप्त होता है।

यह commission website या app पर depend करता है।

किस website पर कितना commission मिलता है यह हमं आगे बताते हैं।

जो भी व्यक्ति referral code का use करता है उन्हें unique code website या app में प्राप्त होता है।

अब वह व्यक्ति कितने लोगों को जोड़ता है, यह track किया जाता है। उस हिसाब से commission प्राप्त होता है।

Referral code से क्या फ़ायदा होता है?

किसी भी website या app को promote करने के लिए companies अलग अलग तरीके अपनाती हैं।

जैसे की आपने सुना होगा affiliate marketing, email marketing और promo code के जरिये भी website या app का traffic बढ़ाया जाता है।

Traffic बढने के बाद company का मुनाफा बढ़ता है।

ठीक उसी प्रकार से companies अपनी website या app को promote करने के लिए referral code का इस्तेमाल करती है।

अब इसके कुछ फ़ायदे के बारे में पढ़ लेते हैं:

  • सबसे पहला फ़ायदा referral code का use करके पैसे कमा सकते हैं।
  • Referral code के जरिये बड़ी-बड़ी companies अपने product को promote करती हैं। जिसके कारण बहुत थोड़े समय में product बहुत लोगो तक पहुच जाता है।
  • ऐसे तरीके में marketing का खर्चा कम आता है और website या app सही लोगों तक पहुच जाती है।
  • आपके user ही आपकी website या app को promote करते हैं। जिसके कारण website या app हजारों से लाखों लोगों तक पहुच जाती हैं।
  • App को promote करने के बदले में user को पैसा मलता है। तो यह side income का एक अच्छा source है।
  • Referral code के जरिये product को track करने में आसानी होती है। जिससे यह पता कहता है की product किन-किन लोगों तक पहुंचा है।

Referral code से पैसे कैसे कमायें

यदि आप referral code से पैसा कमाना कहते हैं तो इसके लिए आपको अलग-अलग website या app में sign up यानिकी account create करना पड़ेगा।

उसके बाद आपको उन website या App के refer and earn वाले section में जाना होगा।

यहां पर आपको referral code मिल जाएगा।

इस code को आप Whats app, Facebook, Instagram पर share कर सकते हो।

जब भी कोइ व्यक्ति आपके द्वारा दिए गये link के जरिये उस app को download करेगा।

और जो नियम और शर्तो को पूरा करेगा तो आपको और उस व्यक्ति यानि दोनों को commission प्राप्त होगा।

अब हमं कुछ ऐसी websites और apps को जान लेते हैं जो refer करने के पैसे देती हैं।

S.NONameReferral CodeReferral MoneySign up MoneyDownload Link
1.Google PayIf425Rs 201Rs 21Download Now
2.Amazon PayF2VZBVRs 25Rs 600 exclusive welcome rewardDownload Now
3.Paytmsahil547Rs 100exclusive welcome rewardDownload Now

यदि आप दिए गये links से app को download करते हो और जब आप पहली payment करोगे तब sign up और referral money प्राप्त हो जाएगी।

Referral Code kaise banaye?

Referral code website या app में बना बनाया मिलता है।

लेकिन कुछ websites में referral code को change भी कर सकते हो।

Referral code link या कुछ numbers और alphabets की form में हो सकता है।

आप बड़ी ही आसानी से referral code को प्राप्त कर सकते हो।

चलिए जान लेते हैं की referral code को कैसे प्राप्त कर सकते हैं?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको उस app या website में account बनाना होगा।
  • इसके बाद आपको app में refer या earn का option खोजना होगा।
  • जब आपको वह option मिल जाये तो उसपर click करके आपको referral code मिल जाएगा।
  • अब आपको उस link या code को अपने friends के साथ What’s app, Instagram पर share करना है।
  • यदि आपका friend उस link के जरिये app को join करेगा और उसमे account बनाकर पहली payment करेगा तो आपको और आपके friend दोनों को commission प्राप्त होगा।

FAQ (Frequently Asked Questions)

Referral code ka matlab kya hota hai?

जब आप Google पर type करोगे की referral code meaning in hindi तो उसमें referral code को हिंदी में रेफरल कोड ही कहा जाता है।
यह एक unique code होता है, जो apps या website में पाया जाता है।
यह tracking device की तरह ही काम करता है। जिसे tracking code भी कहाँ जाता है।

Referral code कतने अंक का होता है?

Referral code कितने भी अंक का हो सकता है। यानिकी कोइ fix नहीं है। यह 4 अंक का भी हो सकता है और 12 अंक का भी हो सकता है।

Referral code में क्या डालें?

आप यदि Google Pay का use कर रहे हो तो If425 referral code डालें।
अगर आप Paytm का use कर रहे हो तो sahil547 referral code डालें।
यदि आप Amazon Pay का use करने वाले हो तो referral code “F2VZBV” डालें।

मेरा referral code क्या है?

आपको उन website या App के refer and earn वाले section में जाना होगा।
यहां पर आपको referral code मिल जाएगा।

Conclusion

उम्मीद करता हूँ की आपको Referral code kya hota hai, referral code meaning in hindi, referral code kaise banaye समझ में आ गया होगा।

और आपके सारे सवालों के जवाव मिल गये होगें। लेकिन यदि आपका फिर भी कोइ सवाल है को comment में जरुर पूछ सकते हैं।

यह artical कैसा लगा हमें comment करके जरुर बताएं।

यदि आपको यह post अच्छा लगा को whats app और facebook में जरुर share करें। जय हिन्द-जय भारत!

Sharing Is Caring:

Leave a Comment