नमस्कार दोस्तों, आज हमं इस post में जानने वाले हैं की Whatsapp kaise banate hain?
यदि आप Whatsapp account बनाने में असमर्थ हो रहे है तो अब आपको फ़िक्र करने की आवश्यकता नहीं है।
Whatsapp kaise download karen? यह भी आपको इस post में देखने को मिल जाएगा।
बस आप Post को पूरा पढ़ें ताकि आपको Whatsapp kaise banaen का पूरा knowledge प्राप्त के सको।
यह तो आपको मालूम ही होगा की Whatsapp एक social media platform है और यह दुनिए में सबसे ज्यादा use होने वाला platform है।
Whatsapp के जरिये आप text messaging, Voice call, Video call और file transfer जैसे amazing features देखने को मिल जाते हैं।
जिसके चलते लोग इस platform की तरफ बहुत ज्यादा attract हो रहे हैं।
तो चलिए बिना देरी करे शरू करते हैं।
Whatsapp kaise banate hain?
देखिये सबसे पहले तो आपको Whatsapp download करना होगा। अब Whatsapp kaise download karen यह तो हमं आगे जानने वाले हैं।
जैसा की आपको पता हैं की Whatsapp एक social media platform है। जिसकी मदद से आप बहुत से कार्य बड़ी ही आसानी से कर सकते हो।
अगर आपको Whatsapp का इस्तेमाल करना है तो आपको Whatsapp id बनानी होगी।
आपकी जानकारी के लिए बतादूँ की Whatsapp की शरुआत 2009 में हुई थी।
उसके बाद इसे Facebook द्वारा 2014 को 20 अरब डॉलर में खरीद लिया गया था। Facebook भी एक Social media platform है।
तो चलिए जान लेते हैं की Whatsapp kaise banate hain?
इसके लिए सबसे पहले आपको Whatsapp download करना होगा। इसे download करने के लिए आपको Play Store में जाना होगा।
इसके बाद आपको “Agree and Continue” पर tap कर देना है।
अब आपके सामने एक नया page open होगा। वहाँ पर आपको Country select करनी होगी और Country code select करने के बाद आपको phone number डालना होगा। अब आपको Next पर click करना होगा।
इसके बाद आपको उस number पर एक OTP आएगा, आपको OTP verify करवाना है।
अब last में आपको आपना नाम और एक photo जिसे आसान भाषा में dp भी कहा जाता है, वह लगाने के बाद आपका Whatsapp account बन जाएगा।
तो कुछ इस प्रकार से आप Whatsapp account बड़ी ही आसानी से बना सकते हो।
अब हमं step by step images के जरिये समझ लेते हैं की Whatsapp id kaise banaye?
आप यह post भी पढ़ सकते हो।
- Fastag kya hai? Fastag meaning in Hindi| Full जानकारी (2023)
- UPI ID kya hoti hai? UPI id kaise banaye? (2023)
- OYO kya hota hai? OYO meaning in hindi| Full जानकारी
Whatsapp id kaise banaye?
Whatsapp id को बनाने के लिए आपको नीचे दिए steps को follow करना है।
Step 1. पहला सवाल तो यह उठता है की Whatsapp kaise download karen. इसके लिए आपको सबसे आपको अपने मोबाइल में Play store open कर लेना है और आपको top पर Search Apps लिखा हुआ दिख जाएगा।
उस search box पर tap करके आपको Whatsapp लिख कर search करना है। अब आपके सामने Whatsapp दिख जाएगा। उसे install कर लेना है।
Step 2. अब install करने के बाद आपको Whatsapp id kaise banaye, यह बताते हैं। अब आपको Whatsapp को open कर लेना है।
Step 3. जैसे ही आप Whatsapp को open करोगे तो आपके सामने “Welcome to Whatsapp” लिखा show हो जाएगा।
उसके ठीक नीचे आपको Agree And Continue वाला button दिख जाएगा। उसपर आपको click कर देना है।
Step 4. अब आपके सामने एक नया page open हो जाएगा। जिसमें आपको अपना mobile number डालना है। ध्यान रहे की जिस mobile number से आप Whatsapp account बनाना चाहते हो उसी को डालना है।
Step 5. Mobile number डालने के बाद आपको next button पर click करना होगा।
Step 6. अब आपके सामने एक pop-up show होगा। जिसमें पूछा जाएगा की जो आपने number डाला है वह सही है या आप edit करना चाहते हो।
अगर सही है तो ok पर click करें अन्यथा गलत है तो edit पर click करें। आपको ok पर click करना है।
Step 7. जैसे ही आप ok पर click करोगे तो आपके mobile number पर एक OTP आएगा। इस OTP को आपने OTP section में भर देना है।
Step 8. अब आप जैसे ही OTP भरोगे तो Whatsapp automatically आपके mobile phone को verify करना शरू कर देगा।
जैसे ही verification complete होगी तो आपके सामने नई screen show हो जाएगी।
Step 9. अगला page खुलते ही आपसे profile photo और नाम डालने को कहा जाएगा। आप camera वाले icon को click करके profile photo लगा सकते हो।
और उसके बाद अपना नाम डाल सकते हो। इतना सब करने के बाद आपको next पर click करना होगा।
Step 10. आप जैसे ही next पर click करोगे तो आपका नया Whatsapp account create हो जाएगा। तो कुछ इस प्रकार से आप अपना Whatsapp account create कर सकते हो।
अब आप जान चुके हैं की Whatsapp kaise banaen और कैसे आप Whatsapp download कर सकते हो, Whatsapp kaise banate hain।
यदि आपको यह सब चीजें समझ में आ रहीं हैं तो हमें rating जरुर दें।
आप यह Post भी पढ़ सकते हो।
- Referral code kya hota hai – meaning in Hindi
- Captcha meaning in Hindi | Captcha code kya hai (2023)
- Google Pay account kaise banaye – Step by Step(2023)
Whatsapp के features
दोस्तों अभी तक आप जान चुके हो की Whatsapp ID kaise banaye या इसे कैसे download या install करते हैं?
अब हमं आपको बताएंगे की Whatsapp में ऐसे कौन से features या services मिलती है जिसके कारण यह इतना popular होता जा रहा है।
Text Messages:
सबसे पहला feature यह है की इसमें आपको text messages करने की सुविधा मिलती है। जिसके जरिये आप अपने चाहितों को message भेज सकते हो।
यहाँ तक की आप messages में emoji भी बना कर भेज सकते हो।
अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा की emoji kya hota hai?
तो आपकी जानकारी के लिए बतादूँ की emoji एक तरह से अलग-अलग प्रकार के चित्र होते हैं। जो की देखने में बहुत छोटे होते हैं और इनके जरिये आप अपनी भावनाओं को आसानी से समझा सकते हैं।
Whatsapp पर अलग-अलग मूड के लिए अलग emoji बने हुए होते हैं। जिनका use आप किसी को message text करते समय कर सकते हो।
Voice Messages:
Whatsapp में यह feature भी बहुत ज्यादा उपयोगी है। मानलीजिये यदि आप text message लिख-लिख कर थक चुके हैं।
या फिर आपका text message लिखने का मन नहीं है, तो voice message के जरिये अपनी बात को रखने का तरीका सबसे बढ़िया साबित हो सकता है।
इसको use करने के लिए आपको text message के side में एक audio का button दिखाई देगा।
आपको बस उस button को hold करके रखना है और जो भी आप voice message भेजना चाहते हो वह बोल कर भेज सकते हो।
Video Call:
इस application के जरिये आप अपने friends या relatives को video call भी कर सकते हो।
Video call एक बहुत ही आसान और कारगर तरीका है किसी भी व्यक्ति के साथ face to face बात करने का।
यदि आपको Whatsapp पर video call का आनंद उठाना चाहते हो तो इसके लिए आपको top-right side पर video का option दिख जाएगा।
वहाँ पर click करके आप बड़ी ही आसानी से video call कर सकते हो। लेकिन इस बात का ध्यान रखें की video call का लाभ लेने के लिए आपके mobile internet से connect होना जरूरी है।
Voice Call:
जैसे आप mobile phone के जरिये call करते हो, ठीक वैसे ही आप Whatsapp के जरिये voice call का use कर सकते हो।
बस आपका मोबाइल फ़ोन internet से connect होना चाहिए। आप जिस भी व्यक्ति को voice call करना चाहते हो उसे whatsapp पर select करें, इसके बाद आपको top-right side पर call का icon दिख जाएगा।
वहाँ पर आपको tap करके Whatsapp के जरिये call कर सकते हो।
Multimedia Send:
आप Whatsaap के जरिये multimedia भी send कर सकते हो। Multimedia का अर्थ होता है, photos, videos, files आदि send कर सकते हो।
Multimedia को send करने के लिए आपको bottom-right side पर camera का option दिख जाएगा। वहाँ पर आप click करके multimedia files को send कर सकते हो।
Conclusion
इस post में हमनें जाना की Whatsapp kaise banate hain, Whatsapp id kaise banaye और Whatsapp के features क्या हैं।
आपको यह post कैसी लगी हमें comment करके जरुर बताएं। आशा करता हूँ की आपको हमारे द्वारा लिखी हुई post समझ में आई होगी।
यदि आपने इस post से कुछ भी नया सीखा हो तो हमें star में rating जरुर दें। Rating देने के लिए आपको post के top पर जाना है और वहाँ पर आप जो भी rating देना चाहते हो वह दे सकते हो।
इस post को पढने की लिए आपका बहुत-बहुत धन्यबाद। आपका समय शुभ रहे। जय हिन्द जय भारत!!